Asia Cup 2025: फाइनल पर नजरें टिकाए टीम इंडिया, चीन के विरुद्ध करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एशिया कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले मैच में चीन के सामने उतरना है। पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया से ड्रॉ के बाद भारत ने मलेशिया को हराया जिससे टीम का मनोबल बढ़ा है। भारत दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चीन के तीन अंक हैं।

राजगीर, पीटीआई: फाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशिया कप में शनिवार को सुपर-4 चरण के आखिरी मैच में आत्मविश्वास से ओतप्रोत चीन के विरुद्ध सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया से 2-2 से ड्रॉ के बाद भारत ने दूसरे सुपर-4 मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया।
इस जीत से चीन के विरुद्ध अहम मुकाबले से पहले हरमनप्रीत सिंह की टीम का मनोबल बढ़ा होगा। भारत दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि चीन और मलेशिया के तीन अंक है। कोरिया एक अंक लेकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। सुपर-4 चरण से शीर्ष दो टीमें फाइनल में जाएंगी और भारत के लिए एक ड्रॉ भी काफी होगा।
अभी तक नहीं दिया बेस्ट
कोरिया के विरुद्ध औसत प्रदर्शन के बाद भारत ने मलेशिया के विरुद्ध बेहतर खेल दिखाया। हालांकि, शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। भारत ने शुरुआती गोल गंवा दिया, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की। मलेशिया पर मिली जीत के बारे में मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा कि अभी भी यह टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है और भारतीय खिलाड़ियों को पता है कि उनसे अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं।
मिडफील्ड ने दिखाया दम
टूर्नामेंट में अभी तक मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद और राजिंदर सिंह ने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाया है। मलेशिया के विरुद्ध फॉरवर्ड पंक्ति से उनका तालमेल कमाल का था। हार्दिक ने खास तौर पर तेज ड्रिबलिंग और अकेले गेंद लेकर दौड़ते हुए कई मौके बनाए। वहीं, सुपर-4 चरण के एक अन्य मैच में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।