भारत में देखने को मिलेगा बैडमिंटन का जबरदस्त क्रेज, अगले साल करेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी
पेरिस में संपन्न बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के मौके पर बीएआई ने भरोसा दिलाया कि अगले साल भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का भव्य आयोजन होगा। भारत ने 2009 में हैदराबाद में आखिरी बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। अगस्त 2026 में दिल्ली वर्ल्ड चैंपियनशिप के 30वें सत्र का आयोजन करेगा। एशिया में छह साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होगी।

प्रेट्र,पेरिस। भारत ने अगले साल दिल्ली में होने वाली बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के दौरान पेरिस की तरह उत्कृष्टता और भव्यता को आगे बढ़ाने का वादा किया।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआइ) के मानद सचिव संजय मिश्रा ने सोमवार को पेरिस में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान यह बात कही। भारत अगले साल अगस्त में दिल्ली में इस टूर्नामेंट के 30वें सत्र की मेजबानी करेगा। यह दूसरी बार होगा जब भारत में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता होगी। इससे पहले यह 2009 में हैदराबाद ने इसकी मेजबानी की थी।
संजय ने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि पेरिस ने जो उत्कृष्टता और भव्यता दखाई है भारत उन मानकों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अपना शत प्रतिशप प्रयास करेगा। हम वैश्विक बैडमिंटन परिवार का दिल्ली में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
यह घोषणा पेरिस में 2025 चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान की गई। बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष खुनयिंग पटामा लीस्वदत्रकुल, फेडरेशन फ्रैंकाइस डी बैडमिंटन के अध्यक्ष फ्रैंक लॉरेंट और बीएआइ के मानद महासचिव संजय मिश्रा के बीच कार्यभार हस्तांतरण हुआ।
दिल्ली की मेजबानी से टूर्नामेंट की छह साल के बाद एशिया में वापसी होगी। चीन के नानजिंग ने 2018 सत्र की मेजबानी की थी।
यह भी पढ़ें- हार के साथ खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पदक जीतने से चूकीं
यह भी पढ़ें- चीन की वजह से बैडमिंटन पर आ सकता है बहुत बड़ा संकट, समय रहते ढूंढ़ना होगा समाधान, जानिए क्या है माजरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।