World Championship 2023: विश्व चैंपियनशिप के पहले दिन भारत को मिली निराशा, फाइनल में नहीं पहुंच सकीं शैली
साबले से आशा थी कि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे लेकिन वह अपनी हीट (पहली) रेस में आठ मिनट 22.24 सेकेंड के समय से सातवें स्थान पर रहे। खेल मंत्रालय के खर्चे पर कई महीनों से विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग कर रहे 28 वर्षीय साबले को इसी कारण घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छूट दी गई थी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के राष्ट्रीय रिकार्डधारी एथलीट अविनाश साबले शनिवार को यहां अपनी हीट में निराशाजनक सातवें स्थान पर रहकर विश्व चैंपियनशिप की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। वहीं, पुरुषों के 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में भी भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
साबले से आशा थी कि वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे लेकिन वह अपनी हीट (पहली) रेस में आठ मिनट 22.24 सेकेंड के समय से सातवें स्थान पर रहे। खेल मंत्रालय के खर्चे पर कई महीनों से विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए विदेश में ट्रेनिंग कर रहे 28 वर्षीय साबले को इसी कारण घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छूट दी गई थी।
पांच-पांच खिलाड़ी ही करेंगे क्वालीफाई
प्रत्येक तीन हीट में से शीर्ष पांच-पांच खिलाड़ी ही फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करते हैं। साबले फिर बड़े मंच पर विफल रहे। वह 2300 मीटर तक बढ़त बनाए थे लेकिन लय खो बैठे, विशेषकर अंतिम लैप में जिससे वह अपने आठ मिनट 11.20 सेकेंड के समय के राष्ट्रीय रिकार्ड से काफी पीछे रहे। साबले की यह तीसरी विश्व चैंपियनशिप थी और पहली बार वह फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।
विश्व रिकार्डधारी इथियोपिया के लामेचा गिरमा आठ मिनट 15.89 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय से फाइनल में पहुंचे, उन्होंने तीसरी हीट जीती। वहीं, ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के सौफियाने एल बकाली दूसरी हीट में 8:23.66 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान से फाइनल में पहुंचे।
पैदल चाल में भी मिली निराशा
भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में भी निराश किया। 50 प्रतिभागियों में विकास सिंह एक घंटे 21 मिनट 58 सेकेंड से 28वें, परमजीत सिंह (1:24:02) 35वें और आकाशदीप सिंह (1:31:12) 47वें स्थान पर रहे। राष्ट्रीय रिकार्डधारी आकाशदीप का प्रदर्शन सबसे निराश करने वाला रहा क्योंकि वह रेस ख्त्म करने वाले अंतिम एथलीट रहे। आंधी तूफान के कारण रेस दो घंटे देरी से शुरू की गई थी।
मार्टिन ने जीता स्वर्ण
एल्वारो मार्टिन ने 20 किमी पैदल चाल रेस में स्वर्ण पदक जीता। मार्टिन ने पांच किमी तक बढ़त बना ली थी और एक घंटे 17 मिनट 32 सेकेंड से रेस पूरी की। इस सीजन में यह दुनिया का सबसे तेज समय है।
फाइनल में नहीं पहुंच सकीं शैली
शैली सिंह महिला लंबी कूद के फाइनल में पहुंचने में विफल रहीं। शैली ग्रुप-बी क्वालीफिकेशन दौर में 6.40 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 18 में से 14वें स्थान पर रहीं। 19 वर्षीय भारतीय एथलीट दो क्वालीफिकेशन ग्रुप मिलकर 24वें स्थान पर रहीं। दोनों क्वालीफिकेशन ग्रुप से 6.80 मीटर पार करने वाले एथलीट या 12 शीर्ष एथलीटों को फाइनल दौर में जगह मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।