Archery World Cup Stage 2: 'कर हर मैदान फतेह...', चीन में फहराया तिरंगा; आर्चरी में भारत ने जीते गोल्ड समेत 3 मेडल
Archery World Cup Stage-2 India Performances आर्चरी वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में 10 मई को भारत की पुरुष और महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शंघाई में वर्ल्ड-कप स्टेज-2 में कंपाउंड मेंस टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय महिला आर्चरी ने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने मेक्सिको को 221-234 से मिली हार के बाद सिल्वर से संतोष होना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Archery World Cup Stage 2: आर्चरी वर्ल्ड कप के दूसरे चरण में 10 मई को भारत की पुरुष और महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शंघाई में वर्ल्ड-कप स्टेज-2 में कंपाउंड मेंस टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है।
भारतीय महिला आर्चरी को टीम इवेंट में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। मिक्सड कॉपिटिशन में अभिषेक वर्मा और मधुर धामनगांवकर की झोली में ब्रॉन्ज मेडल ही आया। इस तरह एक ही दिन में आर्चरी में भारत ने तीन मेडल अपने नाम किए।
Archery World Cup Stage-2: भारत ने जीते 3 मेडल
दरअसल, आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज 2 (India Performances at Archery World Cup Stage-2) में शंघाई में भारत का कमाल का परफॉर्मेंस आज यानी 10 मई को देखने को मिला। मेंस फाइनल इवेंट में, अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले और ऋषभ यादव की मौजूदगी वाली पुरुष टीम ने मेक्सिको के खिलाफ 232-228 से जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने कड़े सेमीफाइनल में डेनमार्क को 232-231 से हराया।
वहीं, महिला कंपाउंड टीम, जिसमें ज्योति सुरेखा वेननम, मधुर धामनगांवकर, चिकिथा तानिपार्थी ने मेक्सिको के खिलाफ 221-234 से हार का सामना किया। इस हार के साथ भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अभिषेक वर्मा और मधुरा धामनगांवक की मिक्सड टीम ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मलेशिया को हराकर बॉन्ज मेडल जीता। यह भी पढ़ें: शीतल देवी ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल किया हासिल, ओडिशा की खिलाड़ी को दी शिकस्त
इस तरह भारत लगातार तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में तीरंदाजी विश्व कप के चरण 1 में, भारत पहले ही चार पदक जीत चुका था, जिसमें पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में एक रजत और व्यक्तिगत वर्ग में होनहार तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा द्वारा कांस्य पदक शामिल है।
2028 ओलंपिक में कंपाउंड ऑर्चरी को किया गया शामिल
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा। इस ओलंपिक में कंपाउंड मिक्सड तीरंदाजी को शामिल किया गया है। ओलंपिक में रिकर्व ऑर्चरी पहले से ही थी, लेकिन अब कंपाउंड ऑर्चरी को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है। इस फैसले से ओलंपिक उम्मीदों के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।