China Open: एचएस प्रणय ने कड़ा संघर्ष करके अगले दौर में बनाई जगह, पांच मैच प्वाइंट बचाए; लक्ष्य सेन बाहर
चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा। एसएच प्रणय ने कड़ा संघर्ष करने के बाद जीत हासिल की और अगले दौर में जगह बनाई। वहीं लक्ष्य सेन और अनुपमा उपाध्याय पहले ही दौर में बाहर हुए। डबल्स में भी भारत को निराशा हाथ लगी। प्रणय ने जापान के कोकी वतनबे को मात दी।

प्रेट्र, चांग्झू। भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने पांच मैच प्वाइंट बचाए और एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को जापान के कोकी वतनबे को हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह, बनाई लेकिन लक्ष्य सेन फिर से पहली बाधा पार नहीं कर पाए।
विश्व के 35वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 18वें नंबर के वतनबे के विरुद्ध 8-21, 21-16, 23-21 से जीत हासिल की। लक्ष्य का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें अच्छी शुरुआत के बावजूद चीन के पांचवें वरीय ली शि फेंग से 21-14, 22-24, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
प्रणय ने क्या कहा
प्रणय ने कहा कि मेरे करियर के इस पड़ाव पर हर जीत मायने रखती है। मैं टूर पर वापस आकर खुश हूं। खेल का स्तर वास्तव में काफी बेहतर हो गया है और आपको शुरू से ही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अब हर राउंड जीतना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुरुष सिंगल्स में औसत आयु अचानक 22-23 वर्ष हो गई है। बहुत सारे नए चेहरे हैं और आप वास्तव में नहीं जानते कि उनका खेल कैसा है। अब अनुभव बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है।
यह भी पढ़ें- Saina Nehwal ने शादी के 7 साल बाद पति Parupalli Kashyap से अलग होने की कर दी घोषणा, कहा- हम चुन रहे हैं...
वतनबे से हुई कड़ी लड़ाई
भारतीय खिलाड़ी की पहले गेम में जापान के खिलाड़ी के सामने एक नहीं चली, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी करके मैच को बराबरी पर ला दिया। तीसरा और निर्णायक गेम काफी रोमांचक रहा। प्रणय आखिरी गेम में 2-11 से पीछे थे, लेकिन फिर उन्होंने लगातार पांच अंक लेकर अंतर कम कर दिया।
फिर भी 15-20 के स्कोर पर जापान के खिलाड़ी के पास पांच मैच प्वाइंट थे। भारतीय खिलाड़ी ने इन सभी मैच प्वाइंट को बचाकर 21-20 की मामूली बढ़त हासिल कर ली और आखिर में यादगार जीत दर्ज की।
भारतीय शटलर्स ने किया निराश
महिला सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय पहले ही दौर में चीनी ताइपे की लिन ह्सियांग ती से 23-21, 11-21, 10-21 से हारकर बाहर हो गईं। ए सूर्या और ए प्रमुथेश तथा रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की मिक्स्ड डबल्स जोड़ियां भी अपने शुरुआती दौर के मैच हार गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।