Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hongkong Open: सात्विक-चिराग की जीत से शुरुआत, किरण ने भी किया दमदार प्रदर्शन

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:08 PM (IST)

    हांगकांग ओपन में भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीत के साथ शुरुआत की। इसके अलावा किरण जॉर्ज ने क्‍वालीफाइंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्‍य ड्रॉ में जगह बनाई। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने ताइवान के चिउ सियांग चीह और वांग ची-लिन को मात दी। किरण ने मलेशियाई शटलर को मात देने के बाद सुब्रमण्‍यम को हराया।

    Hero Image
    सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीत के साथ शुरुआत की

    प्रेट्र, हांगकांग। भारत की शीर्ष पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मंगलवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

    वहीं भारत के किरण जार्ज ने क्वालीफाइंग में कड़ी टक्कर देते हुए पुरुष सिंगल्स प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। हाल ही में पेरिस में विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा कांस्य पदक जीतने वाले सात्विक और चिराग ने पहले दौर में ताइवान के चिउ सियांग चीह और वांग ची-लिन को 21-13, 18-21, 21-10 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवीं वरीयता प्राप्ता भारतीय की इस जोड़ी का सामना अब जापान के केन्या मित्सुहाशी-हिरोकी ओकामुरा और थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन-पक्कापोन तीरात्साकुल के बीच होने वाले मैच के विजेताओं से होगा।

    पुरुष सिंगल्स में किरण ने क्वालीफायर में मलेशिया के चीम जून वेई को 21-14, 21-13 से हराया और फिर हमवतन एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 21-18, 21-14 से हराया। किरण का अगला मुकाबला सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा।

    यह भी पढ़ें- हार के साथ खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक पदक जीतने से चूकीं

    यह भी पढ़ें- भारत में देखने को मिलेगा बैडमिंटन का जबरदस्‍त क्रेज, अगले साल करेगा वर्ल्‍ड चैंपियनशिप की मेजबानी