Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL-11: रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को 2 अंक से हराया, दर्ज की तीसरी जीत

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 07:00 AM (IST)

    हरियाणा की जीत में संजय (हाई-5) के अलावा विनय (8) और शिवम पटारे (5) का अहम रोल रहा। यूपी के लिए सुपर सब गगन गौड़ा (9) ने सराहनीय खेल दिखाया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। उनके अलावा यूपी का कोई और रेडर चल नहीं सका। यूपी को इस मैच से एक अंक मिला जबकि हरियाणा को चार मैचो में तीसरी जीत मिली है।

    Hero Image
    हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को दो अंक से हराया। फोटो- स्टार स्पोर्ट्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स ने 26वें मैच में यूपी योद्धाज को 30-28 से हरा दिया। यूपी को पांच मैचों में दूसरी हार मिली है, जबकि हरियाणा को चार मैचो में तीसरी जीत मिली है। यूपी ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती 6 मिनट में 5-1 की लीड ले ली। अब यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। विनय डू ओर डाई रेड पर आए। आशू ने उन्हें लपक लिया। अब स्कोर 3-5 हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के लिए सुपर टैकल आना था। अब हरियाणा 7-6 से आगे थे। विनय लगातार डू ओर डाई रेड कर रहे थे। उन्होंने एक और सफल रेड के साथ हरियाणा को 2 अंक से आगे कर दिया। इसी बीच संजय ने हाई-5 पूरा किया। दोनों टीमें लगातार डू ओर डाई पर खेल रही थीं। विनय आए और फिर अंक लेकर लौटे। अब हरियाणा की लीड 3 की हो चुकी थी। अगले ही पल भरत ने शादलू का शिकार कर लिया। डू ओर डाई रेड्स के नाम रहे पहले हाफ में हरियाणा ने 11-9 की लीड के साथ पाला बदला।

    यूपी ने की वापसी

    हाफ टाइम के बाद सुपर सब गगन ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को ऑलआउट से बचाया। भरत आए और फिर चलते बने। गगन ने फिर सफलता हासिल की और फिर सुपर टैकल के साथ यूपी ने स्कोर 19-21 कर दिया। अगली रेड पर शादलू ने गगन का शिकार कर यूपी को ऑलआउट कर दिया। आलइन के बाद भी गगन ने अंक लेने सा सिलसिला जारी रखा।

    अंत में हरियाणा ने मारी बाजी

    यूपी ने शिवम का शिकार कर वापसी सा बिगुल बजा दिया। अब फासला 3 का रह गया था। इसी बीच गगन ने एक और अंक के साथ फासला 2 का कर दिया। अगली रेड पर जयदीप ने गगन का शिकार कर लिया। शादलू रेड पर आए, लेकिन सुमित ने जाने नहीं दिया। गगन रिवाइव हुए और दोबारा लपके गए। फासला फिर 3 का हो गया था।

    हरियाणा का डिफेंस कोई रिस्क नहीं ले रहा था। उसने पांचवीं बार भरत का शिकार कर वापसी की संभावना पर रोक लगा दी। भवानी ने दो अंक की रेड के साथ फासला 2 का किया, लेकिन यही अंतर यूपी की हार का कारण बना।

    यह भी पढ़ें- Fazel Atrachali ने पलट दिया प्रो कबड्डी लीग का इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    यह भी पढ़ें- PKL-11: तमिल थलाइवाज की तीसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 19 अंक से हराया