Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवान मुस्कान नांदल, नीतिका और रीतिका डोप टेस्ट में फेल; नाडा व फेडरेशन ने लगाया प्रतिबंध

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    Haryana Wrestlers Dope Test राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की ओर से कई खिलाड़ियों के सैंपल पाजिटिव मिलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें हरियाणा से पहलवान रीतिका मुस्कान नांदल और नीतिका का नाम भी सामने आया है। हालांकि रीतिका हुड्डा के पिता ने नाडा व एसोसिएशन की ओर से खेल पर प्रतिबंध लगाने की बात से इन्कार किया है।

    Hero Image
    पहलवान मुस्कान नांदल, नीतिका और रीतिका डोप टेस्ट में फेल

    जागरण संवाददाता, हिसार l राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की ओर से कई खिलाड़ियों के सैंपल पाजिटिव मिलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें हरियाणा से पहलवान रीतिका, मुस्कान नांदल और नीतिका का नाम भी सामने आया है।

    हालांकि रीतिका हुड्डा के पिता ने नाडा व एसोसिएशन की ओर से खेल पर प्रतिबंध लगाने की बात से इन्कार किया है।

    पहलवान मुस्कान नांदल, नीतिका और रीतिका डोप टेस्ट में फेल

    रीतिका हुड्डा के पिता जगबीर ने कहा कि रीतिका का 15 मार्च को दिल्ली में ट्रायल के दौरान सैंपल लिया गया था, लेकिन उसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उनका सैंपल मंगोलिया के उलानबाटार में भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से भी रिपोर्ट पाजी़टिव नहीं आई थी। इस रिपोर्ट में कोई रिजल्ट नहीं दर्शाया गया था। इसकी रिपोर्ट एक बार फिर जर्मनी भेजी गई थी। इसमें हारर्मोन बढ़ने से 0.1 पाजीटिव रिपोर्ट पाई गई है, लेकिन अभी तक भारतीय कुश्ती संघ व नाडा किसी की ओर से रीतिका के खेलने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

    उनका कहना है कि केवल रीतिका को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। हालांकि पहलवान मुस्कान टेस्ट में पाजीटिव पाई गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका...', विनेश फोगाट के गृह जिले में आखिर ऐसा क्यों बोले बृजभूषण शरण सिंह?

    बता दें कि मुस्कान का मई माह में दिल्ली में राष्ट्रीय शिविर के दौरान डोप टेस्ट हुआ है। इसमें वह पाजिटिव पाई गई हैं। मुस्कान का राष्ट्रीय शिविर में आउट आफ कंपीटीशन सैंपल लिया गया। इसमें जीडब्ल्यू 516 नामक प्रतिबंधित सल्फोन पाया गया है।

    जबकि खिलाड़ी नीतिका पर मई वर्ष 2024 में डोपिंग टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने पर नाडा की ओर से चार वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया जा चुका है। नीतिका के पिता दयानंद का कहना है कि वाराणसी में हुए टेस्ट से पहले बेटी को धोखे से कुछ खिलाया गया। क्योंकि नीतिका की रिपोर्ट में 0.3 नैनोग्राम की मात्रा पाई गई है। इससे प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही है।

    comedy show banner