Babita Phogat ने पुलिस की नौकरी को किया है कुर्बान, जानिए ऐसी ही तमाम दिलचस्प बातें
Happy Birthday Babita Kumari Phogat दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपनी पुलिस की नौकरी तक को कुर्बान कर दिया है।
नई दिल्ली, विकाश गौड़। Happy Birthday Babita Kumari Phogat: जहां खाप पंचायत का दबदबा हो, जहां महिला दर कम हो, वहां की महिला ही अगर देश का नाम गर्व से ऊंचा करे तो बात कुछ और होती है। ऐसा ही कर दिखाया है भिवानी में जन्मी रेसलर बबीता कुमारी फोगाट ने। हालांकि, बबीता फोगाट को रेसलर बबीता कुमारी फोगाट बनाने में अहम योगदान उनके पिता का है, लेकिन मेहनत बबीता ने कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों से अपने विरोधियों को चारों खाने चित कर कई तमगे हासिल किए हैं।
बबीता कुमारी फोगाट की बात आज हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज उनका 30वां जन्म दिन है। 20 नवंबर 1989 को बबीता कुमारी का जन्म भिवानी के एक छोटे से गांव में हुआ था। बबीता कुमारी फोगाट के पिता महावीर फोगाट को पहलवानी का शौक था। महावीर चाहते थे कि उनकी पत्नी को बेटा हो, लेकिन दूसरी बार भी उनको बेटी हुई। कुछ दिन तक वे इस गम को अंदर संभाले रखे, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और एक इरादा बन गया कि देश को गोल्ड दिलाना है तो दिलाना है फिर चाहे गोल्ड छोरा लाए या फिर छोरी।
'म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के'
बबीता कुमारी फोगाट और उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट ने पिता के इस सपने को साकार किया। गीता फोगाट ने साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में गोल्ड मेडल जीता। वहीं, बबीता कुमारी फोगाट ने साल 2014 में ग्लास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बबीता कांस्य और CWG में रजत पदक हासिल कर चुकी थीं, लेकिन सोने के तमगे की अपनी अलग अहमियत होती है। ऐसे में दो साल बाद उन्होंने गोल्ड मेडल के लिए ही विपक्षी खिलाड़ी को धोबी पछाड़ लगाई।
बबीता ने जीते हैं इतने मेडल
फ्रीस्टाइल रेसलर बबीता फोगाट ने अपने करियर में कुल 7 पदक जीते हैं, जिसमें 4 गोल्ड मेडल, 2 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। बबीता ने साल 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक, 2012 Strathcona County World Championships में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ और 2018 गोल्डकोस्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। 2013 में हुई Asian Championships में भी बबीता को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था, जबकि 2009(जालंधर) और 2011(मेलबर्न) में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था।
छोड़ दी पुलिस की नौकरी
खेल से दूर रहने के बाद बबीता फोगाट ने राजनीति में कदम रखा। सितंबर में बबीता फोगाट ने पिता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली। इसी साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बबीता फोगाट को भाजपा ने दादरी सीट से विधायक पद का चुनाव लड़ा। इससे पहले उन्हें हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़नी पड़ी। उधर, विधानसभा चुनाव भी बबीता फोगाट हार गईं। बता दें कि साल 2009 से 2013 तक किए गए प्रदर्शन के दम पर हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनको पुलिस की नौकरी दी, जिसे उन्होंने राजनीति के लिए कुर्बान कर दिया।
ये भी है दिलचस्प बात
आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' गीता और बबीता की जिंदगी पर बनी थी। इस फिल्म के लिए पूजा डांडा को बबीता कुमारी के रोल के लिए चुना गया था। फिल्म शुरू होने से पहले तैयारियों का दौर चला जिसमें पूजा को चोट लग गई थी। इसके बाद इस रोल के लिए दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट किया गया। हैरान करने वाली बात ये है कि आगे चलकर पूजा डांडा ने बड़ी बहन गीता फोगाट को नेशनल चैंपियनशिप में मात दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।