Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Archery: टीम इंडिया की तिकड़ी की नजरें एक और गोल्ड पर, ऋषभ, अमन और प्रथमेश ने क्वार्टर फाइनल में कदम रख मजबूत की दावेदारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:19 PM (IST)

    भारतीय तीरंदाजों ऋषभ यादव अमन सैनी और प्रथमेश फुगे ने ग्वांगजू में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाते हुए कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इन तीनों से इससे पहले टीम स्वर्ण पदक जीता था। फुगे ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को हराया। ऋषभ ने एस्टोनिया के खिलाड़ी को हराया जबकि सैनी ने शूट-ऑफ में जीत हासिल की।

    Hero Image
    भारतीय तीरंदाजों ने फिर दिखाया दमदार कमाल

    ग्वांग्जू, पीटीआई : विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की पुरुष कंपाउंड स्पर्धाओं में भारत का स्वप्निल सफर सोमवार को निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की स्वर्ण विजेता टीम व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम स्पर्धा में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली इस तिकड़ी को ड्रॉ के अलग-अलग क्वार्टर फाइनल में रखा गया था और देश के पास क्लीन स्वीप करने का एक अच्छा मौका था, लेकिन यह निराशाजनक रहा और भारत विश्व चैंपियनशिप में पुरुष कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक का बचाव करने में विफल रहा।

    ऐसा रहा प्रदर्शन

    फुगे को डेनमार्क के विश्व नंबर दो मैथियास फुलर्टन ने शूट-ऑफ में 148-148 (10-9) से हराया। ऋषभ यादव को फ्रांस के विश्व चैंपियन निकोलस गिरार्ड ने 145-146 से हराया। वहीं सैनी को अमेरिकी कर्टिस ब्राडनेक्स के विरुद्ध 144-147 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ओजस देवताले 2023 में बर्लिन में हुए पिछले संस्करण में विश्व चैंपियन बने थे, लेकिन इस बार ट्रायल में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण वह तीरंदाज भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।

    क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन

    पुरुषों के कंपाउंड वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 19वीं वरीयता प्राप्त और सबसे निचली रैंकिंग वाले भारतीय क्वालीफायर फुगे ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और 2013 के विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स के माइक श्लोएसर को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

    लगाए सटीक निशाने

    भारत के 22 वर्षीय तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 150 में से 150 तीरों पर सटीक निशाना लगाया तथा सभी 15 तीरों पर 10-10 अंक हासिल किए। दोनों तीरंदाजों ने पहले तीन सेट में परफेक्ट 10 अंक बनाए। लेकिन श्लोएसर चौथे सेट में एक अंक गंवा बैठे। फुगे ने अद्भुत संयम दिखाते हुए 10-10 का अपना क्रम जारी रखते हुए मुकाबला जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क के मैथियास फुलर्टन से होगा।

    ऋषभ ने दिखाया दम

    ऋषभ ने रविवार को टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने के अलावा ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिक्स्ड टीम में रजत पदक जीता था। उन्होंने भी एस्टोनिया के रॉबिन जाटमा को आसानी से 148-140 से हराया। अब उनका सामना विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी निकोलस गिरार्ड से होगा। सैनी को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन शूट-ऑफ में उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखा और फ्रांस के जीन फिलिप बौलच को 144-143 से हराया। उनका अगला प्रतिद्वंदी अमेरिका का कर्टिस ब्राडनेक्स होगा।

    यह भी पढ़ें- विश्व चैंपियनशिप में पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने फ्रांस को दी मात, अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

    यह भी पढ़ें- तीरंदाजी प्रीमियर लीग दिल्ली में दो अक्टूबर से, एएआई ने लोगो का अनावरण किया