Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Chess Championship: 13वीं बाजी के बाद भी बराबरी पर गुकेश और लिरेन, केवल एक बाजी बची है शेष

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 11 Dec 2024 10:28 PM (IST)

    विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच बुधवार को 13वीं बाजी ड्रॉ रही जिससे दोनों बराबर अंक पर रहे। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले। गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

    Hero Image
    गुकेश और लिरेन के बीच 13वीं बाजी ड्रॉ। फाइल फोटो

     सिंगापुर, प्रेट्र। विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच बुधवार को 13वीं बाजी ड्रॉ रही जिससे दोनों बराबर अंक पर रहे। इस ड्रॉ मैच के बाद सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश और लिरेन के 6.5-6.5 अंक हो गए। चैंपियनशिप जीतने के लिए दोनों को एक अंक की आवश्यकता है। दोनों खिलाड़ियों ने 68 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी। इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले और फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी लेकिन, लिरेन ने 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली।

    टाइब्रेकर होगा फैसला

    चैंपियनशिप में अब केवल एक बाजी शेष है और अगर ये भी ड्रॉ रहती है तो विजेता का निर्णय टाइब्रेकर में होगा। लिरेन ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में भी इयान नेपोमनियाची के खिलाफ 12वीं बाजी जीतकर वापसी की थी और चैंपियन बने थे। सोमवार को 18 वर्षीय गुकेश ने राजा के सामने वाले प्यादे से शुरुआत की और लिरेन ने फ्रेंच डिफेंस से जवाब दिया।

    गुकेश ने की वापसी

    शुरुआती चरण में चीनी ग्रैंडमास्टर ने काफी समय बिताया, जबकि गुकेश एक स्पष्ट रणनीति के तहत उतरे थे। गेम के मध्य में गुकेश के पास मामूली बढ़त दिखी, लेकिन, जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा तो यह तय था कि यह बाजी भी ड्रा की ओर बढ़ रही है। गुकेश अच्छी तरह जानते थे कि सफेद मोहरों के साथ यह उनका अंतिम अवसर है और उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन लिरेन ने धैर्य बनाए रखा।

    अपनी होगी खास रणनीति

    गौरतलब हो कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा सहित शतरंज के विशेषज्ञों का मानना है कि अब चीन के खिलाड़ी का पलड़ा थोड़ा भारी हो गया है और वह अगली बाजी में और अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे। भारतीय स्टार को भी कोई नहीं रणनीति अपनाने की जरूरत पड़ेगी।

    यह भी पढे़ं- World Chess Championship: डिंग लिरेन की चैंपियन वाली वापसी, गुकेश को दी मात, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला