Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने भी मनाया D Gukesh की जीत का जश्‍न, आप भी देख लीजिए यह स्‍पेशल डूडल

    भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। इसके साथ ही गुकेश डोमराजू इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्‍लेयर भी बन गए। उन्‍होंने 18 साल की उम्र में इस उप‍लब्धि को हासिल किया। इतना ही नहीं डी गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 13 Dec 2024 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    डी गुकेश ने गुरुवार को रचा था इतिहास।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा। इसके साथ ही गुकेश डोमराजू इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्‍लेयर भी बन गए। उन्‍होंने 18 साल की उम्र में इस उप‍लब्धि को हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं डी गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया। खिताब जीतने के बाद वह काफी भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। अब गूगल ने डी गुकेश की जीत का जश्‍न मनाया है।

    एनिमेटेड डूडल में शतरंज के मोहरों को Google के खास रंगों- पीला, लाल, नीला और सफेद में दिखाया गया है। डूडल पर एक क्लिक विजिटर को एक डेडिकेट "सेलिब्रेटिंग शतरंज" पेज पर ले जाता है, जो खेल की सुंदरता और इसके आइकॉनिक 64-वर्ग बोर्ड का सम्मान करता है।

    फाइनल मैच में गुकेश ने डिंग लिरेन के 6.5 के मुकाबले 7.5 अंक हासिल किए और 14वें और अंतिम क्लासिकल गेम में निर्णायक जीत के साथ चैंपियनशिप जीती। यह कड़ा मुकाबला चार घंटे और 58 चालों तक चला। चैंपियन गुकेश को करीब 11.03 करोड़ रुपये प्राइस मनी मिली है।

    गुकेश ने रूस के महान गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गैरी 1985 में अनातोली कारपोव को हराकर 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने थे। इस साल की शुरुआत में गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर के रूप में अपनी जगह बनाई थी। गुकेश अब इतिहास में 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं।

    ये भी पढ़ें: D Gukesh इतिहास रचने के बाद रोक नहीं कर पाए अपने आंसू, नए वर्ल्‍ड चैंपियन का Video हो गया सुपरहिट

    अपनी जीत पर गुकेश ने कहा, "मैं पिछले 10 सालों से इस पल का सपना देख रहा हूं। उस सपने को हकीकत में बदलना अविश्वसनीय लगता है।" उन्होंने कहा, "मैं जीतने की उम्मीद नहीं कर रहा था और यह क्षण मेरे लिए सब कुछ है।"

    ये भी पढ़ें: World Chess Champion: कौन हैं डी गुकेश? जो बने चेस के नए बादशाह, विश्वनाथन आनंद के बाद किया ऐसा कमाल