PKL: 12वें सीजन में हुई रोमांच की हदें पार, लगातार देखने को मिल रहे कांटे के मुकाबले
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का रोमांच इन दिनों चरम पर है। मौजूदा सीजन में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले 14 मैचों में से 10 का रिजल्ट 5 या उससे कम अंकों के अंतर से हुआ है। यानी 71% मैचों में रोमांचक नतीजे आए हैं जबकि सीजन 11 में यह आंकड़ा 43% और सीजन 9 और 10 दोनों में 50% रहा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का रोमांच इन दिनों चरम पर है। मौजूदा सीजन में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले 14 मैचों में से 10 का रिजल्ट 5 या उससे कम अंकों के अंतर से हुआ है। यानी 71% मैचों में रोमांचक नतीजे आए हैं, जबकि सीजन 11 में यह आंकड़ा 43% और सीजन 9 और 10 दोनों में 50% रहा था।
इस सीजन में पहले ही हफ्ते में चार टाई-ब्रेकर और एक 'गोल्डन रेड' हो चुकी है। इससे साफ है कि रोमांच की हदें पार हो गई हैं। पहले हफ्ते में खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ एक मैच का फैसला 11 से ज्यादा अंकों से हुआ है। 12वें सीजन में गलाकाट प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के शुरुआती हफ्ते में हुए कांटे के मुकाबलों के बारे में बात करते हुए पुणेरी पलटन के हेड कोच अजय ठाकुर ने कहा, "सीजन 12 में इस तरह के प्रतिस्पर्धी मुकाबलों को देखना और उनका हिस्सा बनना बहुत अच्छा है। प्रो कबड्डी लीग ने काफी प्रगति की है और खिलाड़ी अब अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
लीग द्वारा लागू किए गए नए नियमों ने भी प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है। लीग को इसी मजबूत शुरुआत की जरूरत थी। इस तरह के कांटे के मुकाबलों और आक्रामक खेल शैली के साथ पीकेएल की ओर ज्यादा ध्यान आकर्षित होगा और इस खेल के विकास को और तेज करेगा।"
पुणेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने कहा, "12वें सीजन में बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा का लीग पर सीधा असर पड़ेगा। यह हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है, क्योंकि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। ऐसे करीबी नतीजे और अंत रोमांचक हैं। मुझे उम्मीद है कि यह रोमांच पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा।"
एक्सपर्ट रिशांक देवाडिगा ने कहा, "मुझे याद नहीं पड़ता कि प्रो कबड्डी लीग के किसी सीजन की शुरुआत इतनी मजबूत रही हो, लगातार करीबी मुकाबले, कड़ी प्रतिद्वंद्विता और खिलाड़ियों ने खुलेआम मैट पर आक्रामकता दिखाई हो। यह सब मिलकर बहुत अच्छा रहा है और इससे टूर्नामेंट को वाकई फायदा हुआ है। अनुभवी और युवा कबड्डी खिलाड़ियों, दोनों का खेल बेहतरीन रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले हफ्तों में फैंस को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।