FIDE Chess World Cup: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रगनानंद, अमेरिका की है अगली चुनौती
इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं।

बाकू, प्रेट्र। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने गुरुवार को यहां हमवतन अर्जुन एरिगैसी को सडन डेथ टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर फिडे विश्व कप शतरंज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 17 वर्षीय प्रगनानंद सेमीफाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से भिड़ेंगे और उनके पास अगले साल होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।
इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे।
भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं। इन दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने बुधवार को क्लासिकल सीरीज में एक-एक बाजी जीती थी जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंच गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।