Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIDE Chess World Cup: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रगनानंद, अमेरिका की है अगली चुनौती

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:31 AM (IST)

    इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे। भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं।

    Hero Image
    आर प्रगनानंद ने विश्व कप शतरंज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइल फोटो

    बाकू, प्रेट्र। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने गुरुवार को यहां हमवतन अर्जुन एरिगैसी को सडन डेथ टाईब्रेकर में 5-4 से हराकर फिडे विश्व कप शतरंज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 17 वर्षीय प्रगनानंद सेमीफाइनल में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से भिड़ेंगे और उनके पास अगले साल होने वाले कैंडिडेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी कैंडिडेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रगनानंद ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक तरह से कैंडिडेट टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है क्योंकि संभावना है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे।

    भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट प्रतियोगिता में खेले हैं। इन दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने बुधवार को क्लासिकल सीरीज में एक-एक बाजी जीती थी जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर तक खिंच गया था।