Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIDE World Cup: फिडे विश्व कप के लिए दिव्या देशमुख को मिला वाइल्ड कार्ड

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 08:25 PM (IST)

    किशोर ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोवा में होने वाले फिडे विश्व कप 2025 के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। दिव्या को यह वाइल्ड कार्ड एक प्रतिभागी के अंतिम समय में नाम वापस लेने के बाद किया गया है। नागपुर की 19 साल की इस खिलाड़ी ने हाल ही में फिडे ग्रैंड स्विस में भाग लिया था।

    Hero Image
    दिव्या देशमुख को फिडे विश्व कप 2025 के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। इमेज- एक्‍स

     पीटीआई, नई दिल्ली: किशोर ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोवा में होने वाले फिडे विश्व कप 2025 के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। दिव्या को यह वाइल्ड कार्ड एक प्रतिभागी के अंतिम समय में नाम वापस लेने के बाद किया गया है। नागपुर की 19 साल की इस खिलाड़ी ने हाल ही में फिडे ग्रैंड स्विस में भाग लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह इस एकल-एलिमिनेशन प्रतियोगिता में 20 अन्य भारतीयों के साथ शामिल होंगी, जिसका नेतृत्व मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश करेंगे। फिडे ने कहा कि एक प्रतिभागी के अंतिम समय में नाम रद्द होने के बाद दिव्या को मौका दिया गया है। जू वेनजुन और होउ यिफान ने पहले ही निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था।

    हर दो साल में होने वाले विश्व कप में दुनिया के 206 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तीन सप्ताह तक मिनी-मैचों के नाकआउट प्रारूप में मुकाबला करते हैं। शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के विजेता को विश्व चैंपियन को चुनौती देने का मौका मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Fide Women's World Cup Prize Money: जीत के साथ ही मालामाल हुईं Divya Deshmukh, ग्रैंडमास्टर बनते ही लग गई लॉटरी

    यह भी पढ़ें- शतरंज में कैसे बनते हैं ग्रैंडमास्‍टर? Divya Deshmukh ने हासिल की यह उपलब्धि; चौथी भारतीय महिला बनीं