विनेश के लिए कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, WFI ने UWW को ट्रायल्स की पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट भेजी
पहले युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने ट्रायल्स के दौरान आयोजकों की ओर से बरती गई लापरवाही पर आपत्ति जताई। अब कुछ महिला पहलवानों ने ट्रायल्स में हुई लापरवाही को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू को एक लिखित शिकायत दर्ज करने का भी निर्णय लिया है। उनका कहना है कि विनेश के दो वर्गों में भाग लेने से उनके मुकाबलों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।

नई, दिल्ली, जेएनएन। पटियाला में सोमवार को हुए महिलाओं के 50 किग्रा और 53 किग्रा वर्ग के ट्रायल्स को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जीत प्राप्त कर विनेश फोगाट को किर्गिस्तान में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में देश का प्रतिनिधित्व करने का टिकट तो मिल गया है, परंतु उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
पहले युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने ट्रायल्स के दौरान आयोजकों की ओर से बरती गई लापरवाही पर आपत्ति जताई। अब कुछ महिला पहलवानों ने ट्रायल्स में हुई लापरवाही को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू को एक लिखित शिकायत दर्ज करने का भी निर्णय लिया है। उनका कहना है कि विनेश के दो वर्गों में भाग लेने से उनके मुकाबलों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।
मांगा था लिखित आश्वासन
दो बार विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता ने तदर्थ समिति से 53 किग्रा वर्ग के टायल्स में भाग लेने के लिए लिखित आश्वासन मांगा था, जिसके बाद उन्हें दोनों 50 किग्रा और 53 किग्रा वर्ग में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। भूपिंदर सिंह बाजवा की अगुआई वाली तदर्थ समिति ने टाई शीट को भी साझा नहीं किया था। इस मामले को लेकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू सचिवालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) से ट्रायल्स की कार्यवाही की समग्र रिपोर्ट मांगी थी।
यह भी पढ़ें- 'इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं पचा पाते IPL फीस...' पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जमकर लगाई लताड़, अंग्रेजों को दिखाया आईना
भेजी गई कार्यवाही की रिपोर्ट
इसके बाद डब्ल्यूएफआइ ने परिणाम और ड्रॉ शीट के साथ ट्रायल्स की पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भेज दी है। डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में यूडब्ल्यूडब्ल्यू का निर्णय ही अंतिम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।