Commonwealth Games 2022: इस बार के कामनवेल्थ गेम्स में भारत को इन सितारों की खलेगी कमी
Commonwealth Games 2022 भारत की उम्मीदों के एक झटका ओलिंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के चोटिल होने की वजह से लगी। इस बार के इस प्रतियोगिता में ऐसे कई भारतीय सितारे हैं जिनकी कमी भारत को खलने वाली है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय दल कामनवेल्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद लेकर बर्मिंघम में उतरने वाली है। भारत की उम्मीदों के एक झटका ओलिंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के चोटिल होने की वजह से लगी। इस बार के इस प्रतियोगिता में ऐसे कई भारतीय सितारे हैं जिनकी कमी भारत को खलने वाली है। इस बार भारतीय दल में कुल 111 पुरुष और 104 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
नीरज चोपड़ा :
स्टार भाला फेंक एथलीट से कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक की आस थी, लेकिन चोट के कारण उन्हें अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस लेना पड़ा। वह विश्व चैंपियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे।
एमसी मेरी काम :
छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मेरी कोम 48 किग्रा में कामनवेल्थ गेम्स में 2018 में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन वह इस टूर्नामेंट के ट्रायल में चोटिल हो गई और इस कारण वह बर्मिघम नहीं जा सकीं। इस ट्रायल में नीतू जीत गई थीं।
साइना नेहवाल :
ओलिंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने 2018 कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीता था। बर्मिघम गेम्स के ट्रायल के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने नियम बनाया था कि जिस खिलाड़ी की विश्व में रैकिंग 15 और या उससे ऊपर है वो ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे और साइना की खराब फार्म के चलते विश्व रैंकिंग 23 थी। लेकिन साइना ने चोट के कारण इस ट्रायल मंे हिस्सा नहीं लिया था।
रानी रामपाल :
भारतीय अनुभवी हाकी खिलाड़ी रानी लंबी चोट के बाद पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाई थी जिसके कारण वह महिला हाकी विश्व कप और कामनवेल्थ गेम्स की टीम में जगह नहीं बना पाई।
एचएस प्रणय :
इस स्टार खिलाड़ी का कामनवेल्थ टीम से बाहर होना झटका के समान था। कामनवेल्थ में बैडमिंटन के लिए कोटा 10 खिलाड़ियों का था जिसमें लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधू और आकर्षी कश्यप शामिल थे। शेष मं डबल्स खिलाड़ियों को जगह मिली और इस कारण प्रणय का नाम टीम से कट गया।
एस धनलक्ष्मी :
भारतीय एथलीट एस धनलक्ष्मी (100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रिले), ऐश्वर्या बाबू (त्रिकूद) और कमलप्रीत कौर (चक्का फेंक) डोप में फेल होने के कारण कामनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।