Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CWG Day 10 India Schedule: क्रिकेट में गोल्ड सहित इन खेलों में भारत के मेडल दांव पर, जानें आज का पूरा कार्यक्रम

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 09:21 AM (IST)

    CWG Day 10 India Schedule कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भारत के लिए बेहद खास है। आज भारत के लिए बॉक्सिंग सहित क्रिकेट में गोल्ड मेडल दांव पर है। इसके अलावा टेबल टेनिस में भी भारत को गोल्ड की उम्मीद है।

    Hero Image
    CWG Day 10 India Schedule: अमित पंघाल, क्रिकेट टीम और टेबल टेनिस (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क, CWG Day 10 India Schedule: कॉमनवेल्थ का 10वां दिन भारत के लिए बेहद खास है। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल जीतने कर इतिहास रचने की कोशिश में उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर महिला हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके अलावा टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और बैडमिंटन में भी भारत अपनी दावेदारी पेश करेगा। भारत अब तक 40 मेडल अपने नाम कर चुका है और 10वें दिन इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। आइए जानते हैं 10वें दिन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा कार्यक्रम-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:

    पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल: अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डहोस पॉल, प्रवीण चित्रवेल - 2:45 बजे

    पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक फाइनल: अमित, संदीप कुमार - 3:50 बजे

    महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, ​​अन्नू रानी - 4:05 बजे

    महिलाओं की 4 x 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 बजे

    पुरुषों की भाला फेंक फाइनल:

    रोहित यादव, डीपी मनु - 12:10 AM (सोमवार)

    पुरुषों की 4 x 400 मीटर रिले फाइनल: दोपहर 1 AM (सोमवार)

    जानें भारत के मेडल टैली का पूरा हाल

    बैडमिंटन:

    वुमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल: पीवी सिंधु - दोपहर 2:20 बजे

    मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल 1: लक्ष्य सेन - दोपहर 3:10 बजे

    मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल 2: किदांबी श्रीकांत - दोपहर 3:10 बजे

    बॉक्सिंग:

    महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे

    पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल - दोपहर 3:15 बजे

    महिलाओं का 50 किग्रा फ़ाइनल: निकहत ज़रीन - शाम 7 बजे

    क्रिकेट गोल्ड मेडल मैच:

    महिला टी20 फ़ाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 9:30 बजे

    हॉकी:

    वुमेन ब्रॉन्ज मेडल मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 1:30 बजे

    स्क्वैश:

    मिक्स्ड डबल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल - रात 10:30 बजे

    टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस:

    वुमेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच: श्रीजा अकुला - 3:35 बजे

    मेंस डबल्स गोल्ड मेडल मैच: अचंता शरथ कमल/जी साथियान - शाम 6:15 बजे

    मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल 1: अचंता शरथ कमल

    मेंस सिंगल्स सेमीफ़ाइनल 2: जी साथियान

    मिक्स्ड डबल्स गोल्ड मेडल मैच: अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला - 12:15 AM (सोमवार को)।