Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Queen’s Club 2025 के फाइनल में पहुंचे Carlos Alcaraz, करियर की 250वीं जीत की दर्ज

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:50 PM (IST)

    क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट (Queen's Club 2025) में शनिवार को कार्लोस अलकराज (Carlos Alcaraz) ने अपने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी रॉबर्टो बाउटिस्टा अगुट को ...और पढ़ें

    Hero Image

    Queen’s Club 2025 के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अलकराज


    स्पोर्ट्स डेस्क, जागरण संवाददाता। क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट (Queen's Club 2025) में शनिवार को कार्लोस अलकराज ने अपने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी रॉबर्टो बाउटिस्टा अगुट को 6-4, 6-4 से हराकर अपनी लगातार 17वीं जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त 22 वर्ष के अलकराज (Carlos Alcaraz) के करियर की यह 250वीं जीत थी। अब टूर्नामेंट के फाइनल में अलकराज का मुकाबला चेक गणराज्य के लेहेका से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेहेका ने भी शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीयता प्राप्त ड्रैपर को 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

    जीत के बाद जिरी लेहेका ने कहा कि यह जीत उनके लिए बहुत मायने रखती है। आप हर दिन जैक जैसे खिलाड़ी से नहीं मिलते। वहीं फाइनल में पहुंचने पर अलकराज ने कहा कि मैं शानदार टेनिस खेल रहा हूं और अधिक आरामदायक महसूस कर रहा हूं। मैं कोर्ट पर कदम रखना पसंद करता हूं और चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलता हूं। यही कारण है कि मैं अच्छे परिणाम प्राप्त कर रहा हूं।

    यह भी पढ़ें: सबांलेका को हराकर बर्लिन ओपन में फाइनल में वोंद्रोसोवा, वांग ने सामसनोवा को हराया