Queen’s Club 2025 के फाइनल में पहुंचे Carlos Alcaraz, करियर की 250वीं जीत की दर्ज
क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट (Queen's Club 2025) में शनिवार को कार्लोस अलकराज (Carlos Alcaraz) ने अपने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी रॉबर्टो बाउटिस्टा अगुट को ...और पढ़ें

Queen’s Club 2025 के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अलकराज
स्पोर्ट्स डेस्क, जागरण संवाददाता। क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट (Queen's Club 2025) में शनिवार को कार्लोस अलकराज ने अपने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी रॉबर्टो बाउटिस्टा अगुट को 6-4, 6-4 से हराकर अपनी लगातार 17वीं जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त 22 वर्ष के अलकराज (Carlos Alcaraz) के करियर की यह 250वीं जीत थी। अब टूर्नामेंट के फाइनल में अलकराज का मुकाबला चेक गणराज्य के लेहेका से होगा।
लेहेका ने भी शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वरीयता प्राप्त ड्रैपर को 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
जीत के बाद जिरी लेहेका ने कहा कि यह जीत उनके लिए बहुत मायने रखती है। आप हर दिन जैक जैसे खिलाड़ी से नहीं मिलते। वहीं फाइनल में पहुंचने पर अलकराज ने कहा कि मैं शानदार टेनिस खेल रहा हूं और अधिक आरामदायक महसूस कर रहा हूं। मैं कोर्ट पर कदम रखना पसंद करता हूं और चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलता हूं। यही कारण है कि मैं अच्छे परिणाम प्राप्त कर रहा हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।