Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सबांलेका को हराकर बर्लिन ओपन में फाइनल में वोंद्रोसोवा, वांग ने सामसनोवा को हराया

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:26 PM (IST)

    टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में वांग शिन्यू एक घंटे 15 मिनट के मैच में रूसी लियुडमिला सामसनोवा को 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वांग और वोंद्रोसोवा के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। 23 वर्षीय वांग विश्व की 49वें नंबर की खिलाड़ी हैं। वह टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में दूसरे वरीयता प्राप्त कोको गफ को हरा चुकी हैं। 

    Hero Image

    बर्लिन ओपन के सेमीफाइनल में हारी सबालेंका।

    बर्लिन, रायटर। बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को चेक की मार्केटा वोंद्रोसोवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका को 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 2023 में विंबल्डन ओपन में जीत के बाद वोंद्रोसोवा का यह पहला फाइनल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक खिलाड़ी ने शुरुआत से ही तेज सर्विस के साथ खेल का नियंत्रण अपने हाथ में रखा और एक घंटे 20 मिनट में जीत हासिल की। उन्होंने पहले सेट में बेलारूस की सबालेंका को दो बार ब्रेक किया, जबकि उन्होंने अपने खिलाफ आए दोनों ब्रेक पाइंट को बचा लिया।

    दूसरे सेट में खिलाड़ियों ने शुरुआती ब्रेक का आदान-प्रदान किया और सबालेंका ने 3-2 पर बने रहने के लिए दो ब्रेक पाइंट बचाए। जीत के बाद वोंद्रोसोवा ने कहा कि मुझे लगता है कि घास पर आपको जोखिम उठाने की जरूरत होती है और मैंने सोचा, चलो कोशिश करते हैं। इस जीत के साथ मैं बहुत खुश हूं।

    वहीं टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में वांग शिन्यू एक घंटे 15 मिनट के मैच में रूसी लियुडमिला सामसनोवा को 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वांग और वोंद्रोसोवा के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। 23 वर्षीय वांग विश्व की 49वें नंबर की खिलाड़ी हैं। वह टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में दूसरे वरीयता प्राप्त कोको गफ को हरा चुकी हैं।