Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Canada Open: कनाडा ओपन सुपर 300 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, चीनी ताइपे के खिलाड़ी को हराया

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीनी ताइपे के वांग पो वेई को सीधे गेम में हराकर पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पहला गेम 21-19 और दूसरा गेम 21-12 से जीता। शुरुआती गेम में पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने शानदार वापसी की। दूसरे गेम में भी पिछड़ने के बाद उन्होंने लगातार अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया।

    Hero Image
    Canada Open: कनाडा ओपन सुपर 300 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीनी ताइपे के वांग पो वेई को सीधे गेम में हराकर पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    Canada Open सुपर 300 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे श्रीकांत,

    श्रीकांत ने वांग को 21-19, 21-12 से शिकस्त दी। श्रीकांत शुरुआती गेम में ज्यादातर समय पीछे चल रहे थे, हालांकि 5-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए श्रीकांत ने 18-18 से बराबरी हासिल की। इसके बाद उन्होंने अगले चार में से तीन अंक जीतकर गेम अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Pratapgarh News : एथेलेटिक्स, शतरंज व कैरम में पारंगत होंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे, मिलेगी ग्रांट

    दूसरे गेम में वांग ने 6-1 की बढ़त बनाई, लेकिन श्रीकांत ने सात अंकों की बढ़त बनाकर 8-6 की बढ़त बना ली। ताइपे के शटलर ने ब्रेक के समय एक अंक की मामूली बढ़त हासिल की और 13-10 से आगे हो गए, लेकिन श्रीकांत ने एक बार फिर लगातार नौ अंक लेकर मैच अपने प्रतिद्वंद्वी से छीन लिया। श्रीकांत का सामना अब चीनी ताइपे के शीर्ष वरीय चोउ टिएन चेन से हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष का एलान, विजय ठाकुर को मिली जिम्मेदारी