Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badminton Asia Mixed Team Championship 2025: क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत को हराया

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 11:40 PM (IST)

    भारत शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से 0-3 से हार गया और इस तरह से प्रतियो ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान की अपेक्षाकृत कमजोर टीम से 0-3 से हार गया और इस तरह से प्रतियोगिता में उसके अभियान का निराशाजनक अंत हुआ। दुबई में 2023 के कांस्य पदक विजेता भारत को अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा और 2017 के चैंपियन जापान के खिलाफ उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्टर फाइनल के शुरुआती मैच में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी हिरोकी मिदोरिकावा और नात्सु सैतो से 13-21, 21-17, 13-21 से हार गई। पीवी सिंधु के चोटिल होने के कारण महिला सिंगल्स में भारत का दारोमदार मालविका बांसोड़ पर था लेकिन वह टोमोका मियाजाकी से 12-21, 19-21 से हार गई जिससे भारत 0-2 से पीछे हो गया।

    ये भी पढ़ें: Tennis: नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों को लगा झटका, ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में मिली हार, ओसाका को मिली दमदार जीत

    भारत को मुकाबले में बनाए रखने की जिम्मेदारी एचएस प्रणय पर थी। सत्र के शुरू से फार्म से जूझ रहे 32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी दुनिया के 16वें नंबर के केंटा निशिमोटो के खिलाफ दबाव बरकरार नहीं रख सके। जापानी स्टार ने एक घंटे और 17 मिनट में 21-14, 15-21, 21-12 से जीत दर्ज कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए यह हार इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि जापान के शीर्ष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं और उसने दूसरी श्रेणी की टीम उतारी है।

    ये भी पढ़ें: India Open Badminton: शादी के बाद पहली बार कोर्ट पर नजर आएंगी पीवी सिंधू, सात्विक-चिराग पर भी रहेंगी नजरें