Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड फिल्‍म दंगल ने की 2000 करोड़ रुपये की कमाई, हमें मिले केवल 1 करोड़; Babita Phogat ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 10:31 AM (IST)

    भारत की पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बॉलीवुड फिल्‍म दंगल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि गीता और बबीता फोगाट की जिंदगी से प्रेरणा पर बॉलीवुड फिल्‍म दंगल बनी थी। बबीता फोगाट ने बताया कि फिल्‍म दंगल ने बॉक्‍स ऑफिस पर मोटी कमाई की लेकिन मेकर्स से उन्‍हें मामूली रकम प्राप्‍त हुई। बबीता फोगाट ने सुपरहिट फिल्‍म दंगल के बारे में जानिए क्‍या-क्‍या बताया।

    Hero Image
    बबीता फोगाट ने दंगल फिल्‍म को लेकर बड़ा खुलासा किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बॉलीवुड फिल्‍म दंगल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि अमीर खान स्‍टारर फिल्‍म दंगल गीता, बबीता और उनके पिता महावीर फोगाट की कहानी से प्रेरणा पर बनी थी। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बबीता फोगाट ने पहलवानी से संन्‍यास लेने के बाद राजनीतिक राह अपनाई और उन्‍होंने फिल्‍म दंगल की आर्थिक जानकारी के बारे में खुलासा करके बहुत लोगों को चौंकाया। जानकारी के मुताबिक दंगल फिल्‍म ने 2000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की थी। हालांकि, बबीता फोगाट ने खुलासा किया कि उनके परिवार को मेकर्स द्वारा केवल 1 करोड़ रुपये की रकम प्राप्‍त हुई थी।

    बबीता के जवाब ने किया हैरान

    बबीता फोगाट के साथ न्‍यूज24 ने इंटरव्‍यू किया, जिसमें उनसे पूछा गया, ''दंगल ने 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की तो फोगाट परिवार को केवल 1 करोड़ रुपये मिले? इस पर बबीता फोगाट ने हां में अपना जवाब दिया। यह पूछने पर कि फोगाट परिवार केवल 1 करोड़ रुपये पाकर निराश हुआ क्‍योंकि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर आग लगाई तो बबीता ने कहा कि उनके परिवार का मकसद प्‍यार और इज्‍जत कमाना है।

    यह भी पढ़ें: बबीता फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए रचा था षड्यंत्र, पहलवानों से करवाया प्रदर्शन, साक्षी मलिका का बड़ा खुलासा

    बबीता फोगाट ने कहा, ''नहीं, पापा ने एक चीज कही थी कि लोगों का प्‍यार और सम्‍मान चाहिए।'' बता दें कि दंगल फिल्‍म 2016 में रिलीज हुई थी। यह फिल्‍म बबीता, उनकी बड़ी बहन गीता और उनके पिता महावीर फोगाट की कहानी पर बनी है। फिल्‍म में दिखाया गया कि कैसे महावीर फोगाट ने अपनी बेटियों को उच्‍च दर्जे का पहलवान बनाया, जिन्‍होंने देश के लिए कई मेडल जीते।

    बबीता का करियर

    बबीता फोगाट ने 2010 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीता था। इसके बाद 2014 में उन्‍होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए गोल्‍ड मेडल हासिल किया था। 2012 में वर्ल्‍ड रेसलिंग चैंपियनशिप्‍स में बबीता ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया था। 2016 रियो ओलंपिक्‍स में बबीता भारतीय दल का हिस्‍सा थीं, लेकिन वह मेडल जीतने में नाकाम रहीं थीं। 2019 में बबीता ने रेसलिंग से संन्‍यास लिया और राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत की।

    यह भी पढ़ें:  Vinesh Phogat ने साक्षी मलिक के दावों पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, बोलीं- यह लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती