Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Austrian GP 2025: लैंडो नॉरिस ने जीता ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री, ऑस्कर पियास्त्री को हराया

    लैंडो नॉरिस ने रविवार को आस्टि्रयाई ग्रां प्रि में मैकलारेन टीम के अपने साथी आस्कर पियास्त्री को पछाड़ कर फार्मूला वन (एफवन) खिताब की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। नॉरिस और पियास्त्री ने शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के पियास्त्री रेस के बीच में नॉरिस को पछाड़ने में सफल रहे लेकिन ब्रिटेन का ड्राइवर ने उनसे आगे निकल कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

    By Digital Desk Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Austrian GP 2025: लैंडो नॉरिस ने जीता ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री

    स्पीलबर्ग (आस्टि्रया): लैंडो नॉरिस ने रविवार को आस्टि्रयाई ग्रां प्रि में मैकलारेन टीम के अपने साथी ऑस्कर पियास्त्री को पछाड़ कर फार्मूला वन (एफवन) खिताब की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। नॉरिस और पियास्त्री ने शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के पियास्त्री रेस के बीच में नॉरिस को पछाड़ने में सफल रहे, लेकिन ब्रिटेन का ड्राइवर ने उनसे आगे निकल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। पियास्त्री पिट स्टाप के दौरान पीछे रह गए। इसके बाद कई कारों के बीच से निकलने की कोशिश में अल्पाइन के फ्रैंको कोलापिन्टो ने उनकी कार को मामूली टक्कर मार दी। 

    यह भी पढ़ें: इस रविवार लीजिए गो-कार्ट रेसिंग का रोमांच, दिल्ली-NCR के इस शहर में मोटरस्पोर्ट्स का ग्रैंड फिनाले