एशियाई चैंपियनशिप में मनु ने जीता कांस्य, फाइनल में 219.7 का स्कोर बनाते हुए प्राप्त किया तीसरा स्थान
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह मनु का एशियाई चैंपियनशिप में 2019 के बाद पहला व्यक्तिगत पदक है तब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। फाइनल में मनु ने 219.7 का स्कोर बनाते हुए आठ निशानेबाजों में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
शिमकंद (कजाखस्तान), पीटीआई : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह मनु का एशियाई चैंपियनशिप में 2019 के बाद पहला व्यक्तिगत पदक है, तब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। फाइनल में मनु ने 219.7 का स्कोर बनाते हुए आठ निशानेबाजों में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चीन की क्यिांक मा ने 243.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने 241.2 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय निशानेबाज क्वालीफाइंग राउंड में 583 का स्कोर बनाते हुए तीसरे स्थान पर रही थीं। भारत की अन्य खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता में केवल रैंकिंग अंकों के लिए भाग ले रही ईशा सिंह 577 अंकों के साथ नौवें, सुरुचि सिंह 574 अंकों के साथ 12वें, पलक 573 अंकों के साथ 17वें और सुरभि राव 570 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहीं।
मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक की तिकड़ी टीम स्पर्धा में 1730 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक जीता। मंगलवार को दो पदकों के साथ ही सीनियर वर्ग में भारत के नाम अब तीन पदक हो गए हैं। इससे पहले सोमवार को अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मालरा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।