Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepa Malik होंगी एशियाई पैरालंपिक समिति की दक्षिण एशियाई प्रतिनिधि, PCI अध्यक्ष ने जताई खुशी

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 10:22 PM (IST)

    एपीसी की 34वीं कार्यकारी बोर्ड बैठक के दौरान इस नियुक्ति की पुष्टि की गई। समिति प्रमुख की नियुक्ति से APC कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की सं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Deepa Malik एशियाई पैरालंपिक समिति प्रतिनिधि नियुक्त। फोटो- ANI

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक को एशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने दक्षिण एशिया के लिए उप क्षेत्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एपीसी की 34वीं कार्यकारी बोर्ड बैठक के दौरान इस नियुक्ति की पुष्टि की गई। समिति प्रमुख की नियुक्ति से APC कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई है, जो संगठन के इतिहास में बोर्ड में महिलाओं का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह नियुक्ति पैरा खेलों में लैंगिक विविधता और खिलाड़ियों के नेतृत्व के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। दीपा मलिक तुरंत पद की जिम्मेदारी संभालेंगी। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार भारत की पूर्व पैरालंपिक समिति प्रमुख की नियुक्ति से कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई है जो एपीसी के इतिहास में बोर्ड में महिलाओं का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व है। दीपा की भूमिका में दक्षिण एशियाई देशों का प्रतिनिधित्व करना और इस क्षेत्र में पैरा खेलों के विकास और इन्हें प्रोमोट करने की वकालत करना होगा।

    पीसीआई अध्यक्ष ने जताई खुशी

    पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, "यह भारतीय पैरालंपिक के लिए एक निर्णायक क्षण है। यह इस क्षेत्र में खेलों के समग्र विकास में सही कदम है। मैं इस घोषणा का तहे दिल से स्वागत करता हूं। हम पूरे क्षेत्र में पैरा-स्पोर्ट्स के विकास के लिए डॉ. दीपा मलिक और एपीसी के साथ मिलकर काम करेंगे।"

    यह भी पढ़ें- देविका मलिक ने सौ मीटर में जीता स्वर्ण पदक, 200 मीटर में हासिल किया रजत; पैरा एथलीट दीपा मलिक की हैं बेटी

    यह भी पढ़ें- भारतीय पैरा एथलीट दीपा मलिक ने कहा- इस आजादी के अमृत महोत्सव पर सोच को आजाद करें