Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Asia Cup: पांच बार की विजेता कोरिया को मिली बुरी हार, बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को हरा की दमदार वापसी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:46 PM (IST)

    भारत में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप-2025 में मलेशिया ने अपने से मजबूत मानी जाने वाली कोरिया को करारी शिकस्त दी। कोरिया का ये दूसरा मैच था और इस टूर्नामेंट की पहली हार। वहीं बांग्लादेश ने भी शानदार खेल दिखाया और चीनी ताइपे की टीम को हरा दिया। इस मैच में गोलों की बारिश देखने को मिली।

    Hero Image
    मलेशिया और बांग्लादेश ने हासिल की शानदार जीत

    जागरण संवाददाता, राजगीरः पांच बार की एशिया पुरुष हॉकी विजेता व एक दिन पहले चाइनीज ताइपे को 7-0 से पराजित करने वाली कोरिया को शनिवार को एशिया कप के मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। मलेशिया ने उसे 4-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं टूर्नामेंट में वापसी करते हुए बांग्लादेश ने चाइनीज ताइपे को 8-3 के बड़े अंतर से हरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा, तीसरा और चौथा क्वार्टर मलेशिया के नाम

    मैच की शुरुआत में ही गोल करते हुए कोरिया ने दबाव बनाने की कोशिश की। उसने दूसरे मिनट में फील्ड गोल से स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के 29वें मिनट में मलेशिया ने फील्ड गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। तीसरा क्वार्टर मलेशिया के नाम रहा।

    उसने 33वें मिनट में फील्ड और 34वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर का लाभ लेकर 3-1 की बढ़त ले ली। चौथे क्वार्टर के अंतिम 58वें मिनट में कोरिया को एक और झटका लगा। मलेशिया ने फील्ड गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया और यही विजयी स्कोर साबित हुआ।

    बांग्लादेश से हारी चाइनीज ताइपे की टीम

    वहीं एक अन्य मैच में शनिवार को ही बांग्लादेश ने वापसी की। एक दिन पहले मलेशिया से 4-1 से पराजित होने वाली बांग्लादेश ने चाइनीज ताइपे को 8-3 के बड़े अंतर से हरा दिया। ये चाइनीज ताइपे की चैंपियनशिप में लगातार दूसरी शिकस्त है।

    पहले दिन उसने कोरिया से 7-0 से मात खाई थी। मैच की शुरुआत में पहला गोल दागकर बांग्लादेश ने दबाव बनाना शुरू किया। पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में मो. अब्दुल्ला ने गोलकर स्कोर 1-0 पहुंचा दिया। चाइनीज ताइपे ने वापसी करते हुए 10वें मिनट में यू टसंग के मदद से मैच बराबरी पर ला दिया।

    दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में चाइनीज ताइपे के यू टसंग ने दोबारा अपनी टीम के लिए गोल किया। दूसरे क्वार्टर के ही 26वें मिनट में बांग्लादेश के मो. अब्दुल्लाह ने शानदार फील्ड गोलकर मैच को फिर से 2-2 की बराबरी पर ला दिया। तीसरा क्वार्टर चाइनीज ताइपे के नाम रहा। 37वें, 42वें, और 45वें मिनट में गोलकर टीम जीत की ओर बढ़ने लगी।

    चौथे क्वार्टर में बांग्लादेश ने चाइनीज ताइपे को दो झटके दिए। 56वें और 58वें मिनट में एक-एक गोलकर बांग्लादेश ने 8-2 की बढ़त ले ली। मैच के अंत में चाइनीज ताइपे ने एक गोल जरूर किया, पर उसे 8-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, विवादों के बीच मिल गई हरी झंड़ी

    यह भी पढ़ें- FIH Pro League में होगी पाकिस्तान हॉकी टीम की वापसी, भारत से भिड़ेंत भी लगभग तय, जानिए कहां होगा मुकाबला