Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को फाइनल में पाकिस्‍तान के अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी टक्‍कर, डराने वाले हैं आंकड़े

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 07:40 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन है। बीते कुछ दिनों से मेडल की तलाश कर रही भारत की 11वें दिन आस जागी है। मंगलवार को भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा से स्‍वर्ण पदक की उम्‍मीद। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज ओलंपिक का 11वां दिन है। बीते कुछ दिनों से मेडल की तलाश कर रही भारत की 11वें दिन आस जागी है। मंगलवार को भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। उन्‍होंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। इसके साथ ही नीरज ने फाइनल में जगह पक्‍की की। फाइनल में डायरेक्‍ट क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे स्‍थान पर रहे अरशद

    भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। क्‍वालिफिकेशन राउंड में उन्‍होंने 86.59 मीटर थ्रो किया और वह तीसरे स्‍थान पर रहे। उन्‍होंने भी पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया। अरशद भले ही नीरज से करीब 3 मीटर पीछे रहे हों पर फाइनल में दोनों के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिल सकी है।

    अरशद भी मेडल के प्रबल दावेदार

    पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्‍तान के ध्‍वजवाहक रहे अरशद को भी मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि भाला फेंक का फाइनल मुकाबला 8 अगस्‍त को रात 11:30 बजे से शुरू होगा। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के अलावा ग्रुप बी से ग्रेनेडियन भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स, ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा और एंड्रियन मर्दारे फाइनल ने भी फाइनल के लिए क्‍वालिफाई किया है।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने किया ऐसा थ्रो, 6500 KM दूर बैठा परिवार जश्‍न से झूम उठा; Video

    नीरज और अरशद के प्रदर्शन पर एक नजर

    • साउथ एशियन गेम्स 2016: नीरज चोपड़ा 1st (82.23 मीटर), अरशद नदीम 3rd (78.33 मीटर)
    • एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016: नीरज चोपड़ा 2nd (77.60 मीटर), अरशद नदीम 3rd (73.40 मीटर)
    • कॉमनवेल्थ गेम्‍स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (86.47 मीटर), अरशद नदीम 8th (76.02 मीटर)
    • एशियन गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (88.06 मीटर), अरशद नदीम 3rd (80.75 मीटर)
    • टोक्‍यो ओलंपिक 2020 : नीरज चोपड़ा 1st (87.58 मीटर), अरशद नदीम 5th (84.62 मीटर)
    • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा 2nd (88.13 मीटर), अरशद नदीम 5th (86.16 मीटर)
    • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023: नीरज चोपड़ा 1st (88.17 मीटर), अरशद नदीम 2nd (87.82 मीटर)

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍डन थ्रो पर, पहले ही प्रयास में झंडा गाड़कर फाइनल में मारी एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner