Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने किया ऐसा थ्रो, 6500 KM दूर बैठा परिवार जश्‍न से झूम उठा; Video

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 04:52 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 में 11वें दिन भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। 3 मेडल जीतने के बाद मेडल का अकाल पड़ गया था। हालांकि अब गोल्‍ड ब्‍वॉय नीरज चोपड़ ने पदक की आस जगा दी है। भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में उन्‍होंने पहले ही प्रयास में 89.34 थ्रो कर फाइनल में जगह पक्‍की की। ऐसे में उनके घर पर जश्‍न मनाया जा रहा है।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा का परिवार खुशी से झूम उठा। इमेज- एजेंसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में 11वें दिन भारत के लिए अच्‍छी खबर सामने आई। 3 मेडल जीतने के बाद मेडल का अकाल पड़ गया था। हालांकि, अब गोल्‍ड ब्‍वॉय नीरज चोपड़ ने पदक की आस जगा दी है। भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में उन्‍होंने पहले ही प्रयास में 89.34 थ्रो कर फाइनल में जगह पक्‍की की। उनके अलावा ग्रेनेडियन भाला फेंक खिल एंडरसन पीटर्स, पाकिस्‍तान के अरशद नदीम, ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा और एंड्रियन मर्दारे फाइनल में पहुंच गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज के घर मना जश्‍न

    नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचते ही करीब 6500 किलोमीटर दूर उनके घर में जश्‍न मनाया गया। हरियाणा के चरखी दादरी में उनके घर पर परिवार के सभी लोग और दोस्‍त एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे। नीरज के फाइनल में पहुंचते ही उनके घर पर सभी झूम उठे। परिवार के लोगों ने तालियां बजाकर नीरज का हौसला बढ़ाया। इस दौरान परिवार के और करीब लोगों को नीरज-नीरज कहते हुए सुना गया। इस जश्‍न का वीडियो सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय टेबल टेनिस टीम को मिली हार, चीन ने बुरी तरह रौंदा

    नीरज ने इस सीजन का बेस्‍ट थ्रो किया

    • बता दें कि फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का बिंदु तय किया गया था।
    • नीरज ने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। इस सीजन नीरज के बेस्‍ट थ्रो की बात करें तो दोहा डायमंड लीग 2024 में उन्‍होंने 88.34 मीटर थ्रो किया था।
    • अब पेरिस ओलंपिक 89.34 मीटर थ्रो उनका इस सीजन का बेस्‍ट थ्रो हो गया है।
    • नीरज के अलावा दूसरे भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना ने क्‍वालिफिकेशन राउंड में 80.73 मीटर बेस्‍ट थ्रो किया। हालांकि, इसके बाद भी वह फाइनल में जगह नहीं बना सके।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा की नजर गोल्‍डन थ्रो पर, पहले ही प्रयास में झंडा गाड़कर फाइनल में मारी एंट्री

    comedy show banner
    comedy show banner