Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ की Annu Rani ने पोलैंड में लहराया भारत का परचम, सीजन का बेस्ट भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:39 AM (IST)

    भारत की महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने पोलैंड में आयोजित 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट में 62.59 मीटर की थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। एक साल से अधिक समय बाद अन्नू रानी (Annu Rani) ने 60 मीटर से लंबी थ्रो दर्ज की है। उन्होंने सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हालांकि वह अभी भी विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन सीमा को पार नहीं कर पाई हैं।

    Hero Image
    Annu Rani ने सीजन का बेस्ट भाला फेंका

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। Annu Rani: भारत की महिला भाला फेंक की राष्ट्रीय रिकार्डधारी अन्नू रानी ने एक साल से अधिक समय बाद पहली बार 60 मीटर से लंबी थ्रो दर्ज करते हुए 8वें इंटरनेशनल वीस्लाव मानियाक मेमोरियल मीट में पहले स्थान पर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह प्रतियोगिता पोलैंड के श्जेचिन शहर में आयोजित की गई थी और यह व‌र्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रांज लेवल मीट का हिस्सा थी।

    Annu Rani ने सीजन का बेस्ट भाला फेंका

    अन्नू रानी (Annu Rani) ने 62.59 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। उन्होंने प्रतियोगिता की शुरुआत 60.95 मीटर की थ्रो से की थी और छठे और अंतिम प्रयास में भी 60.07 मीटर की थ्रो की। यह प्रदर्शन उल्लेखनीय है, क्योंकि मई 2024 के बाद से अन्नू 60 मीटर के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थीं।

    उस समय उन्होंने जर्मनी के आफेनबुर्ग में 60.68 मीटर की थ्रो करते हुए छठा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद वह 59 मीटर तक भी नहीं पहुंच पाईं और 2024 पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में 55.81 मीटर की थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।

    यह भी पढ़ें: मेरठ की दो बेटियों अन्नू रानी और प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड, खेल मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा

    अन्नू रानी का अगला मिशन 

    बुधवार से पहले इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मार्च में मुंबई में दर्ज किया गया था, जब उन्होंने 58.82 मीटर की दूरी तय की थी।

    हालांकि, अन्नू रानी अब तक सितंबर में होने वाली टोक्यो विश्व चैंपियनशिप के लिए सीधी क्वालिफिकेशन सीमा 64 मीटर को पार नहीं कर सकी हैं, लेकिन बुधवार का प्रदर्शन उन्हें विश्व रैंकिंग कोटे के जरिए चयन के लिए दावेदार बना सकता है। अब अन्नू का अगला लक्ष्य 10 अगस्त को भुवनेश्वर में होने वाला व‌र्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रान्ज लेवल मीट होगा।

    यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: अन्‍नू रानी को पेरिस में गोल्‍डन थ्रो लगाने की उम्‍मीद, एशियन गेम्‍स में रच चुकी हैं इतिहास