Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदकुमार ने स्‍पीड स्‍केटिंग वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:54 PM (IST)

    भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्‍पीड स्‍केटिंग वर्ल्‍ड चैंपियनशिप 2025 में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। आनंदकुमार ने 1000 मीटर स्प्रिंट में स्‍वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में भारत ने पहला गोल्‍ड मेडल जीता। आनंदकुमार ने 124.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान अपने नाम किया है। आनंद की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी।

    Hero Image
    आनंदकुमार वेलकुमार ने भारत को पहला गोल्‍ड मेडल दिलाया (Pic Credit- Khel India X)

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने 'स्पीड स्केटिंग व‌र्ल्ड चैंपियनशिप 2025' में इतिहास रच दिया है। आनंदकुमार ने 1,000 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड जीता। यह इस इवेंट में भारत का पहला गोल्ड है।

    22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार ने चीन के बेइदाइहे में जारी 'स्पीड स्केटिंग व‌र्ल्ड चैंपियनशिप 2025' में सीनियर मेंस की 1000 मीटर स्प्रिंट रेस में 1:24.924 मिनट का समय लेकर पहला स्थान अपने नाम किया है।

    इससे पहले आनंदकुमार वेलकुमार ने ही 500 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को उसका पहला सीनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप मेडल दिलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, आनंदकुमार के धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। उनकी उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी।

    यह भी पढ़ें- Badminton: पीवी सिंधू ने पार की पहले दौर की बाधा, आयुष को मिली हार

    यह भी पढ़ें- Pakistan एक बार कर चुका है Asia Cup का Boycott, तब भी भारत के पास थी टूर्नामेंट की मेजबानी