Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badminton: पीवी सिंधू ने पार की पहले दौर की बाधा, आयुष को मिली हार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन को सीधे गेमों में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष सिंगल्स में आयुष शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा वहीं मिक्स्ड डबल्स में रुथविका गड्डे और रोहन कपूर की जोड़ी भी बाहर हो गई।

    Hero Image
    पीवी सिंधू ने हासिल की शानदार जीत

    पीटीआई, शेनझेन (चीन): स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दौर की बाधा को पार करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सिंधू ने डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन को सीधे गेम में 21-4, 21-10 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुरुष सिंगल्स में युवा आयुष शेट्टी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन पहले दौर के मैच में छठी वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर पांच चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से 19-21, 21-12, 16-21 से हार गए। वहीं मिक्स्ड डबल्स में रुथविका गड्डे और रोहन कपूर की जोड़ी भी जापान के युइची शिमोगामी और सायका होबारा के खिलाफ 17-21, 11-21 से हारकर बाहर हो गईं।

    27 मिनट में जीती सिंधू

    दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने जैकबसन को केवल 27 मिनट में हराया। यह जीत भारतीय खिलाड़ी के लिए 10 दिन से भी कम समय में आई है, जब उन्होंने हांगकांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में एक अन्य डेनिश खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफर्सन के विरुद्ध पहले दौर में हार का सामना किया था। सिंधू को पहला गेम जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन दूसरे गेम में जैकबसेन ने टक्कर दी इसके बाद सिंधू ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए लगातार छह अंक जीतकर मुकाबला समाप्त किया।

    आयुष ने दिखाई बहादुरी

    वहीं, आयुष ने बहादुरी से मुकाबला किया, लेकिन चेन ने निर्णायक गेम में आसानी से जीत हासिल की। चेन ने इस वर्ष शेट्टी को ताइपे और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। 20 वर्षीय शेट्टी ने हांगकांग में क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ बीडब्ल्यूएफ 27 रैं¨कग हासिल की थी।