All England 2025: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, लक्ष्य सेन ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया; मालविका हारीं
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार का दिन भारत के लिए लाजवाब रहा। एक तरफ जहां लक्ष्य सेन ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने विजयी आगाज किया है। दोनों की जोड़ी ने डेनिश जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मालविका को निराशा हाथ लगी।
बर्मिंघम, प्रेट्र। भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजयी शुरुआत करते हुए डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड की डेनिश जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मेंस डबल्स के शुरुआती मुकाबले में सात्विक और चिराग ने केवल 40 मिनट में डेनिश जोड़ी को 21-17, 21-15 से पराजित किया।
सात्विक के अपने पिता के निधन के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे थे और जीते के बाद उन्होंने आसमान की ओर अंगुली उठाकर जीत पिता को समर्पित की। मैच के बाद सात्विक ने कहा, यह काफी मुश्किल है, लेकिन यही जीवन है। चिराग के प्रति आभार जताते हुए सात्विक ने कहा, मुश्किल समय में वह मेरे घर आए और वहां हमने थोड़ा बहुत अभ्यास किया। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
लक्ष्य ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया
वहीं, दिग्गज शटलर लक्ष्य सेन ने पिछले चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को 13-21,10-21 से हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 23 वर्षीय लक्ष्य ने शुरू से ही खेल पर अच्छा नियंत्रण बनाए रखा और इंडोनेशिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को हराने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई, जिनका दिन बेहद खराब रहा। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कई मौकों पर नियंत्रण खोते दिखे और लक्ष्य ने इसका फायदा उठाकर मैच अपने नाम कर लिया।
36 मिनट तक चला मैच
यह मैच सिर्फ 36 मिनट तक चला, जिससे पता चलता है कि लक्ष्य इस मुकाबले में क्रिस्टी से कहीं आगे थे। दोनों ने ओलंपिक 2024 के प्री-क्वार्टर में एक-दूसरे का सामना किया था, लेकिन उस मौके पर मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धी था। भले ही लक्ष्य ने वह गेम जीत लिया हो, लेकिन यह किसी भी तरफ जा सकता था।
मालविका को मिली शिकस्त
महिला सिंगल्स में मालविका बंसोड़ को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहीं मालविका ने पहले दौर में सिंगापुर की येओ जिया मिन को हराकर उलटफेर किया था, लेकिन दूसरे दौर में वह यामागुची को चुनौती नहीं दे पाईं और 16-21, 13-21 से यह मैच हार गईं।
वहीं मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गड्डे की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त यान झे फेंग और या जिन वेई की चीनी जोड़ी से हारकर बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में 10-21, 12-21 से हार मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।