Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने बनाया सत्र का सर्वश्रेष्ठ कार्ड, 'द स्टैंडर्ड पोर्टलैंड' क्लासिक में टॉप-5 में पहुंची

    Aditi Ashok Portland Classic गोल्फर अदिति अशोक मौजूदा सत्र के सर्वश्रेष्ठ 65 के कार्ड के साथ एलपीजीए टूर के द स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक में शीर्ष पांच में पहुंच गई। अदिति ने इस दौरान तीसरे दौर में सात बर्डी लगाई। मौजूदा सत्र में 12 टूर्नामेंटों में अदिति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त नौवां स्थान (मायाकोबा में रिवियेरे माया ओपन) में रहा है।

    By Digital Desk Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने बनाया सत्र का सर्वश्रेष्ठ कार्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, डिजिटल डेस्क। गोल्फर अदिति अशोक मौजूदा सत्र के सर्वश्रेष्ठ 65 के कार्ड के साथ एलपीजीए टूर के द स्टैंडर्ड पोर्टलैंड क्लासिक में शीर्ष पांच में पहुंच गई। अदिति ने इस दौरान तीसरे दौर में सात बर्डी लगाई। मौजूदा सत्र में 12 टूर्नामेंटों में अदिति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त नौवां स्थान (मायाकोबा में रिवियेरे माया ओपन) में रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती दो दौर में 69 और 70 का कार्ड खेलने वाली अदिति ने तीसरे दिन की शुरुआत लगातार दो बर्डी से की। उन्होंने इसके बाद छठे, सातवें और आठवें होल में लगातार तीन बर्डी लगाए। उनके अगले दो बर्डी 13वें और 14वें होल में आए। उनका कुल स्कोर 12 अंडर का है।

    भारतीय मूल की अमेरिकी गोल्फर गुरलीन कौर (65-68-70) 13 अंडर के स्कोर के साथ चौथे, जबकि भारतीय मूल की कनाडा की सवान्नाह ग्रेवाल (69-67-72) आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 25वें स्थान पर है। जापान की अकेई इवाई आठ अंडर 64 का कार्ड खेलने के बाद दो शाट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

    यह भी पढ़ें: गोल्फ कोर्स में बैठे थे डोनाल्ड ट्रंप, अचानक प्लेन ने कर दी घुसपैठ; सुरक्षा में सेंध के बाद अधिकारियों के फूले हाथ-पांव