Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashtika Acharya: अभ्यास के दौरान रॉड गिरने से वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन यष्टिका आचार्य की मौत

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 08:32 AM (IST)

    Yashtika Acharya Dies राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई जहां वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। अभ्यास के दौरान यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिर गई जिससे उनकी गर्दन टूट गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    270 किलो की रॉड गर्दन पर गिरने से वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जहां वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय यष्टिका आचार्य की जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। अभ्यास के दौरान यष्टिका की गर्दन पर 270 किलो की रॉड गिर गई, जिससे उनकी गर्दन टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार देर शाम हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें याष्टिका वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं। पीछे ट्रेनर खड़े हैं। वेट उठाते अचानक वह संतुलन खो बैठीं और राड गर्दन पर गिर गई।

    270 किलो की रॉड गर्दन पर गिरने से वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत

    बेहोश यष्टिका (Yashtika Acharya Died) को सीपीआर भी दी गई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। बता दें कि कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड श्रेणी में स्वर्ण और क्लासिक श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता था। नया शहर थाना अधिकारी ने बताया कि स्वजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है।

    ट्रेनर जब यष्टिका को वेट लिफ्ट करवा रहे थे तो उन्होंने पहले एक दो तीन बोला। इसके बाद ही यष्टिका ने वेट उठाया था। पूरा वेट उनकी गर्दन पर आ गया, जिसे वह संभाल नहीं सकीं और निढाल होकर गिर पड़ीं। इस दौरान ट्रेनर को भी चोट आई है। यष्टिका की तीन बहनें हैं। उनकी एक और बहन वेटलिफ्टिंग करती है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ सात मिनट की कसरत से आप रह सकते हैं चुस्त-दुरुस्त, बस करना होगा यह छोटा सा काम

    यष्टिका ने पिछले साल गोवा में नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सब-जूनियर 84 किग्रा और उससे अधिक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

    comedy show banner
    comedy show banner