शहर की सफाई को बनी वृहद योजना
भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता
छोटे-बडे़ शहरों के परिमल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार एक बड़ा परिमल योजना तैयार किए हैं। इसका नाम ओड़िशा सहरांचल परिमल योजना रखी गयी है। मौजूदा आर्थिक वर्ष से यह योजना विभिन्न सहरों में कार्यकारी की जाएगी। इसके लिए 23 करोड़ 98 लाख 91 हजार 762 रुपये का खर्च अटकल रखी गयी है। आगामी 5 साल के अंदर राज्य में यह योजना कार्यकारी होगा। इस योजना में प्रत्येक सहर और महानगर हेतु सहर परिमल योजना तैयार किया जाएगा। बर्यवस्तु संग्रह और परिचालना, स्वास्थ्य उपयोगी परिवेश, ड्रेन व्यवस्था, वस्तिवासिंदों को सही परिमल सुविधा आदि मुहैया करवाया जाएगा। वर्ष 2017 तक सभी सहरों को शत प्रतिशत स्वास्थ्य उपयोगी परिवेश अैार परिमल व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए योजना में लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को कार्यकारी करने के लिए नगर विकाश विभाग सभी पौर परिषद और महानगरनिगम को आर्थिक, तकनिकी एवं आवश्यकीय कर्मचारी मुहैया करवाया जाएगा। योजना की जांच करने के लिए नया गाईडलाईन तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में राज्यस्तर पर एक सहरांचल परिमल मिशन यानी एसयुएसएम का गठन किया जाएगा।
विभिन्न विभाग के साथ समन्वय रखने और योजना के कार्यकारिता को लेकर एसयुएसएम को सभी विषय के बारे में जानकारी देने के लिए मुख्य शासन सचिव के अध्यक्षता में राज्य सहरांचल परिमल ष्टियरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा योजना का सफल रुपायन के लिए नगर विकाश सचिव के अध्यक्षता में राज्य परिमल परिचालना कमेटी, जिलाधिश के अध्यक्षता में जिला परिमल कमेटी एवं मेयर और पौरध्यक्ष के अध्यक्षता में सहर परिमल टास्कफोर्स गठन करने के लिए निर्णय लिया गया है।
योजना का सफल रुपायन के लिए ओड़िशा जल आपूर्ति और स्विरेज बोर्ड एजेन्सी के तौर पर कार्य करेगा। एजेन्सि को सहायता करने के लिए चार सदस्यीय विशेषज्ञ को लेकर एक तकनिकी सेल रहेगा। एजेन्सी हर पौर परिषद के लिए स्वतंत्र गाईडलाईन तैयार करेगा। जिस सहर में परिमल योजना कार्यकारी करने में सफलता प्राप्त करेगा, उसी सहर को हर साल एक राज्य स्तरीय उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष इस योजना में 3 करोड 20 लाख 65 हजार रुपये का प्रारंभिक अटकल रखा गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।