एथलेटिक्स में दोहरा झटका, ललिता बाबर और रंजीत माहेश्वरी की हार
रंजित माहेश्वरी तीसरी कोशिश में अपना प्रदर्शन नहीं सुधार पाईं और 15.99 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। ...और पढ़ें

रियो डी जेनेरियो। एथलेटिक्स के मैदान से आज भारत को पदक की उम्मीद है। ललिता बाबर पर भारत को ओलंपिक में पहला पदक दिलाने का दारोमदार है। ललिता 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में हैं। ललिता के अलावा रंजीत माहेश्वरी ट्रिपल जंप क्वालिफाइंग राउंड खेलेंगी वहीं श्रावनी नंदा 200 मीटर हिट्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
लाइव अपडेट
रंजीत माहेश्वरी को ट्रिपल जंप क्वालिफाइंग राउंड के लिए ग्रुप बी में रखा गया है।
पहली कोशिश में रिंजीत ने 15.80 का स्कोर किया और वो 13वें स्थान पर हैं। ऑटो क्वालिफिकेशन के लिए 16.95 अंक लेने होंगे या फिर टॉप 12 में शामिल होना होगा।
श्रावनी नंदा हीट्स में 0.150 रियेक्शन टाइम के साथ 6ठा स्थान हासिल किया है।
माहेश्वरी की रैंकिंग फिसली अगर उन्हें क्वालिफिकेशन राउंड पार करना है तो अगले दो अटेंम्पट में क्वालिफिकेशन मार्क 16.95 लाना होगा।
दूसरी कोशिश में माहेश्वरी ने 16.13 का स्कोर किया मगर आखिरी कोशिश में इससे बेहतर करना होगा।
रेंजित माहेश्वरी तीसरी कोशिश में अपना प्रदर्शन नहीं सुधार पाईं और 15.99 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाने से चूकीं।
3000 मीटर स्टेपलचेज का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है और मैच की शुरूआत से ही ललिता बाबर पिछड़ती हुई नजर आ रही हैं।
बहरीन की रूथ जेबेट सबसे आगे हैं और ललिता बाबर लगातार मैच में पीछे होती जा रही हैं।
आखिरकार ललिता बाबर ने भी निराश किया और वो दसवें स्थान पर रहीं। बहरीन की रूथ जेबेट ने गोल्ड मैडल जीता।
पढ़ें- भारत के लिए आज खत्म हो सकता है पदक का सूखा, ललिता बाबर से है पदक की उम्मीद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।