Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 06:48 AM (IST)

    राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरएपीएफ) के एक सिपाही की तत्परता से यात्री की जान बच गई।

    Hero Image
    आरएपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान

    संसू, राजगांगपुर : राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरएपीएफ) के एक सिपाही की तत्परता से यात्री की जान बच गई। शुक्रवार को इस्पात एक्सप्रेस से केशव साहू नामक यात्री बालांगीर से राउरकेला के लिए सफर कर रहा था। ट्रेन राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सुबह 10: 20 बजे पहुंची। ट्रेन अभी रुकी भी नहीं थी कि कोच संख्या डी 5 की सीट संख्या 63 पर सफर कर रहे केशव साहू का प्लेटफार्म में उतरने के क्रम में पैर फिसल जाने से उसका आधा धड़ ट्रेन के नीचे चला गया। तभी आरपीएफ के सिपाही देवदत्त कुमार की नजर उस पर पड़ी और तत्काल अपनी जाबांजी दिखाते हुए फौरन उसे प्लेटफार्म की तरफ खींच कर बाहर निकाल लिया जिससे यात्री ट्रेन के नीचे जाने से बाल बाल बच गया। प्लेटफार्म पर फिसलने के कारण यात्री के हाथ-पैर में चोट आई और पैंट शर्ट फट गई। प्राथमिक चिकित्सा के बाद यात्री को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। यात्री केशव साहू बलांगीर जिला के उसमील का निवासी बताया गया है। सूझबूझ से यात्री की जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही देवदत्त कुमार की खूब सराहना की जा रही है। यात्री व उसके स्वजनों ने सिपाही देवदत्त कुमार का शुक्रिया अदा किया। नए कोर्ट परिसर में बाइक चोरी : राउरकेला नए कोर्ट परिसर से शनिवार की शाम को बाइक चुरा ली गई। इस संबंध में उदितनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। नई अदालत के मुख्य क्लर्क मीनकेतन भैसाल हमेशा की तरह सुबह अपनी बजाज प्लेटिना बाइक अदालत परिसर में खड़ी की थी। शाम को निकलकर जब वहां पहुंचे तो बाइक नहीं थी। खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें