Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव की घोषणा के साथ ही ओडिशा-झारखंड का बॉर्डर हुआ सील, भारी पुलिस बलों की कर दी गई तैनाती

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 05:08 PM (IST)

    चुनाव की घोषणा के साथ ओडिशा-झारखंड की सीमा सील कर दी गई है। इसके तहत पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है जो हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद सीमा पार से नकद हथियार एवं नशीले पदार्थ की तस्करी होने की संभावना बढ़ गई है इसलिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था सख्‍त कर दी गई है।

    Hero Image
    चुनाव की घोषणा के साथ ओडिशा- झारखंड सीमा सील।

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा में आम चुनाव की घोषणा होने के साथ ही झारखंड की सीमायें सील कर दी गई है। हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब कारोबारियों पर पैनी नजर

    राउरकेला पुलिस जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के जराईकेला सीमा तथा बीरमित्रपुर थाना क्षेत्र के बांसजोर सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही है। यहां ओडिशा पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस वाहिनी को भी नियुक्त किया गया है। शराब के कारोबारियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

    तस्‍करी होने की संभावना बढ़ी

    चुनाव की घोषणा होने के बाद सीमा पार से नकद, हथियार एवं नशीले पदार्थ की तस्करी होने की संभावना बढ़ गई है। ओडिशा सीमा पर शराब माफिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

    राउरकेला पुलिस की ओर से बिसरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच तेज किया गया है। जराईकेला थाना की झारखंड पुलिस एवं ओडिशा पुलिस की ओर से चौकसी बरती जा रही है।

    वहीं सीआरपीएफ के जवान भी हथियार व चुनाव को प्रभावित करने के लिए होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इलाके में नक्सली गतिविधि होने के कारण भी इस पर नजर रखी जा रही है।

    सुंदरगढ़ पुलिस की ओर से बीरमित्रपुर बांसजोर सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए सीमा पर कैंप लगा है एवं दिन रात जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में भाजपा के दो दिग्‍गज नेताओं ने आज दिया इस्‍तीफा, क्‍या अब बीजद के खेमे में होंगे शामिल?

    यह भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर के घर छापामारी के बाद पति-पत्‍नी के किया सरेंडर, इस वजह से पड़ गए लेने के देने