Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: डिक्की तोड़ गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस की कार्रवाई में लाखों रुपयों के साथ एक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:45 PM (IST)

    बरगढ़ पुलिस ने गंजाम जिले से एक ऐसे गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है जिसने बरपाली थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिक्की तोड़कर लगभग पौने 12 लाख रुपये की लूट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के 9 लाख 24 हजार 700 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image
    डिक्की तोड़ गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। करीब एक पखवाड़े पहले बरगढ़ जिले के बरपाली थानाइलाके में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिक्की तोड़कर करीब पौने 12 लाख रूपए की लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बरगढ़ पुलिस की एक स्पेशल टीम ने गंजाम जिला के आस्का से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से लूट के रुपयों में से 9 लाख 24 हजार 700 रूपए बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लूट की यह घटना 29 जुलाई की दोपहर हुई थी।

    बरगढ़ जिला बरपाली थाना अंतर्गत अईंठापाली स्थित मां समलेश्वरी पानी पंचायत के अध्यक्ष दाशरथी बेहरा और सचिव श्रीपति पधान बरपाली स्टेट बैंक शाखा से 11 लाख 63 हजार रूपए निकाले थे।

    वापसी के दौरान दोनों बरपाली स्थित हिंदुस्तान हार्डवेयर दुकान के सामने रस्सी खरीदने के लिए रुके थे। बैंक से निकाला गया रूपया उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिक्की में था। रस्सी खरीदकर लौटने तक स्कूटर की डिक्की से सारा रुपया पार हो गया था।

    इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रहल्लाद सहाय मीणा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी। विभिन्न स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस की स्पेशल टीम गंजाम जिला के आस्का पहुंची।

    वहां की पुलिस की सहायता से पकलापाली गांव के दास नीरज को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का 9 लाख 24 हजार 700 रूपए बरामद किया। शुक्रवार, 15 अगस्त के दिन आरोपित दास नीरज को बरगढ़ लाए जाने के बाद पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार