Odisha News: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
भुवनेश्वर के पात्रपड़ा में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंकित साहू और कृष्ण चंद्र प्रधान पर लापरवाही और मदद करने के आरोप हैं। थार और स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्त रेस लगा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मां ने अस्पताल में दम तोड़ा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी के पात्रपड़ा इलाके में शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खंडगिरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अंकित साहू और कृष्ण चंद्र प्रधान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के दिन पांच दोस्त थार और स्कॉर्पियो गाड़ी से पटिया से खुर्दा की ओर जा रहे थे। दोनों गाड़ियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में रेस कर रही थीं। इसी दौरान गाड़ियों ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रही मां-बेटी को टक्कर मार दी।
बच्ची की मौके पर मौत
इस हादसे में आठ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मां को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया।
आरोपियों की भूमिका
पुलिस जांच में पता चला कि अंकित साहू हादसे के वक्त स्कॉर्पियो वाहन में सवार था। वहीं, कृष्ण चंद्र प्रधान ने हादसे के बाद थार और स्कॉर्पियो में सवार आरोपियों को पनाह देने और भागने में मदद की।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की लिखित शिकायत के आधार पर खंडगिरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। इससे पहले पुलिस ने हादसे में शामिल थार वाहन को जब्त कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।