राउरकेला जाने के लिए निकली Vande Bharat Express का लोगों ने गाजे बाजे के साथ किया स्वागत, बताया देश का गौरव
रविवार की शाम भुवनेश्वर से राउरकेला जाने के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संबलपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचने के बाद गाजेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत के बाद संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह और रेंगाली विधायक नाऊरी नायक ने झंडा दिखाकर ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंडल रेलवे की ओर से सिटी स्टेशन में स्वागत समारोह का आयोजन किया।

संबलपुर,संवाद सूत्र। रविवार की शाम, भुवनेश्वर से राउरकेला जाने के लिए निकली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संबलपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचने के बाद गाजेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत के बाद, संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह और रेंगाली विधायक नाऊरी नायक ने झंडा दिखाकर ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर, मंडल रेलवे की ओर से सिटी स्टेशन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रेंगाली विधायक नायक, मंडल रेल प्रबंधक सिंह, अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू और बी.बी.सामंत मंचासीन रहे। इस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक नायक ने देश में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए देश में स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत ट्रेनों की सराहना की।
सभा को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सिंह ने वंदे भारत ट्रेनों को देश का गौरव बताया। उन्होंने बताया की इन ट्राइनोंमे यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया ट्रेन बाहर से कितनी खूबसूरत दिखती है वैसी खुबसूरती अंदर भी दिखती है। देश में स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह ट्रेन यात्रियों को कम समय पर उनके गंतव्य तक भी पहुंचाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।