पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक ने किया संबलपुर-जरपाड़ा सेक्शन का निरीक्षण
पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने बुधवार को मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबलपुर रेल मंडल के जरपाड़ा से संबलपुर सेक्शन के बीच वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार व मंडल के अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

संसू, संबलपुर : पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने बुधवार को मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबलपुर रेल मंडल के जरपाड़ा से संबलपुर सेक्शन के बीच वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार व मंडल के अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
यह निरीक्षण कॉलोनियों, पुलों, समपार फाटकों सहित विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर किया गया। महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के दौरान, इस संपूर्ण सेक्शन मे रेलवे अवसंरचना का अच्छी तरह से निरीक्षण किया जाता है और जनता को प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए आवश्यक सुधारों का आकलन किया जाता है ।
बोंइंडा, हंडपा, रेढ़ाखोल और संबलपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर निरीक्षण किया गया। ट्रैक, लेवल क्रॉसिग, पुल, प्वाइंट और क्रॉसिग जैसी विभिन्न सुरक्षा संबंधी परिसंपत्तियों का अच्छी तरह से निरीक्षण किया गया । महाप्रबंधक विद्या भूषण ने प्लेटफार्म, बुकिग कार्यालय, खानपान, प्रतीक्षालय, शयनागार/रिटायरिग रूम, वीआईपी लाउंज आदि सहित यात्री सुविधाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को इसकी लगातार निगरानी करने की सलाह दी। उन्होंने सेक्शन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर जनता से भी मुलाकात की और बेहतर सुविधाओं के लिए शिकायतें और सुझाव प्राप्त किए। भुवनेश्वर से निकली कृषि कानून विरोध यात्रा पहुंची झारसुगुड़ा
संवाद सहयोगी, झारसुगुड़ा : केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 12 मार्च को अखिल भारतीय किसान संगठन द्वारा भुवनेश्वर से किसान अधिकार यात्रा निकाली गई थी। यह रैली में पूरे राज्य का भ्रमण करते हुए 18 मार्च को झारसुगुड़ा शहर के बड़माल पहुंची।
बड़माल के बीजू पटनायक चौक में झारसुगुड़ा किसान संगठन की ओर से रैली का स्वागत किया गया। जिसके बाद यह बड़माल होते हुए झरसुगुड़ा टाउन, किसान चौक होकर कापुमाल पहुंची। जहां पर आयोजित कृषक सम्मेलन सभा यह तब्दील हो गई। जिसमे ओडिशा में धान के बिक्री ओर खरीदी तथा टोकन व्यवस्था से उत्पन्न हुई समस्या के विषय में चर्चा किया गया। इस किसान अधिकार यात्रा 23 मार्च को भुवनेश्वर में पहुंचेगी। जहां विशाल जनसमूह इस कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करेगी। इसकी जानकारी झरसुगुड़ा कृषक संगठन के प्रवक्ता बीरेंची साहू तथा झारसुगुड़ा कृषक संगठन के सचिव सुरेश त्रिपाठी ने कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।