Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कॉलेज से लौट रही छात्राओं को ट्रक ने रौंदा; 2 की मौत, 1 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 11:11 PM (IST)

    बरगढ़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दौरान कादोबाहाल कॉलेज की दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में घायल छात्रा को बरगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए संबलपुर के बुर्ला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

    Hero Image
    संबलपुर में कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं को ट्रक ने रौंदा

    संवाद सूत्र, संबलपुर: बरगढ़ में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कादोबाहाल कॉलेज की दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में घायल छात्रा को  बरगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए संबलपुर के बुर्ला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर में बरगढ़ जिला के अताबिरा ब्लॉक अंतर्गत कादोबाहाल-लरंभा मार्ग के पास तब हुआ, जब कादोबाहाल कॉलेज की छह छात्राएं साइकिल से वापस लरंभा लौट रहीं थीं। इस दौरान सोनपुर के बिनिका की ओर जाती एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंद दिया।

    तीनों छात्रा ट्रक के नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें ट्रक के नीचे से निकाला और इलाज के लिए बरगढ़ जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान अनुपमा मल्लिक और जयश्री रणा की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रा प्रियमंजरी पंडा को बेहतर इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया। 

    नशे में धुत था ट्रक चालक

    बताया गया है कि ट्रक चालक नशे में धुत था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करने समेत मृत छात्राओं के लिए मुआवजे की मांग को लेकर विरोध किया है।