Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur: अवैध हथियारों के साथ धरे गए 3 आरोपी, दो देसी पिस्तौल सहित गोली और मोबाइल जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 02:26 AM (IST)

    एक महीने से भी कम समय में संबलपुर पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली। इस बार पुलिस ने फिर जिला में अवैध हथियारों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को दो देसी पिस्तौल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपित स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत सोनापाली इलाके के हैं। पुलिस ने बताया कि हथियारों की जब्ती को लेकर आगे की जांच पड़ताल जारी है।

    Hero Image
    Sambalpur: अवैध हथियारों के साथ धरे गए 3 आरोपी, दो देसी पिस्तौल सहित गोली और मोबाइल जब्त

    संवाद सूत्र, संबलपुर: एक महीने से भी कम समय में संबलपुर पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली। इस बार पुलिस ने फिर जिला में अवैध हथियारों के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को दो देसी पिस्तौल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बीते 9 जुलाई के दिन भी संबलपुर पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना इलाकों से दो अंतरप्रांतीय आरोपितों समेत छह आरोपितों को आठ देसी तमंचे- ऑटोमैटिक पिस्तौल, जिंदा गोलियों, वाहनों और नकद रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।

    क्या है पूरा मामला

    मंगलवार के अपरान्ह, संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामो ने बताया कि इस बार गिरफ्तार तीनों आरोपित स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत सोनापाली इलाके के हैं और उनके पास से दो देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन और एक मारुति डिजायर कार जब्त किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपितों में से दो के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि धनुपाली पुलिस को हथियारों के अवैध कारोबार के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

    इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनापाली के गौसियापाड़ा के 33 वर्षीय मोहम्मद जावेद अख्तर, सोनापाली के 35 वर्षीय अनवर अली खान उर्फ शिकारी और सोनापाली के 37 वर्षीय निसार अहमद उर्फ गप्पू को गिरफ्तार कर उपरोक्त हथियार आदि जब्त किया।

    आदतन अपराधी है निसार

    निसार को आदतन अपराधी बताते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके खिलाफ पुलिस थानों में पांच संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि अनवर के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

    पुलिस अधीक्षक भामो ने बताया कि घातक हथियारों की जब्ती को लेकर आगे की जांच पड़ताल जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपितों को यह हथियार कहां से और कैसे मिले और इसका कहीं दुरोपयोग किया गया था या नहीं ?