Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Odisha News: संबलपुर में गोवंश तस्करों की दबंगई, पिकअप वैन से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 02:16 AM (IST)

    Odisha News एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू ने बताया है कि घटना सोमवार 24 जुलाई की प्रात की है। सदर पुलिस थाना की टीम मुंबई-कोलकाता राजमार्ग पर गश्ती कर रही ...और पढ़ें

    पिकअप वैन से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, संबलपुर: स्थानीय सदर थाना इलाके में पुलिस टीम को महिंद्रा पिकअप वैन से कुचलकर मारने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित बरगढ़ जिला के अताबिरा थाना इलाके के बताए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुकने के बजाय वैन से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश

    इस बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू ने बताया है कि घटना सोमवार, 24 जुलाई की प्रात: की है। सदर पुलिस थाना की टीम मुंबई-कोलकाता राजमार्ग पर गश्ती कर रही थी तभी गोवंश से लदी एक महिंद्रा पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, लेकिन वैन चालक रुकने के बजाय वैन से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।

    पुलिस टीम वैन से बाल-बाल बची और फिर वैन का पीछाकर उसे रोकने में सफल रही और वैन में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया और वैन में लदी छह गायों को भी मुक्त कराया। यह दोनों आरोपित बरगढ़ से गायों की तस्करी कर रहे थे।

    न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया

    पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा- 379, 353, 307, 120 (बी) समेत प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सोमवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बरगढ़ जिला के अताबिरा थाना इलाके के अताबिरा के 24 वर्षीय नवीन छतरिया और इसी थाना अंतर्गत लादरपाली के 35 वर्षीय संतोष दास के रुप में की गई है।