Move to Jagran APP

Odisha News: वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर रूप से हुए घायल; अस्पताल में कराया गया भर्ती

Odisha News Today ओडिशा के संबलपुर जिले के राधाखोल इलाके में एक सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य घायल हो गए। आचार्य का बरगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी और जानकारी आनी बाकी है। परिवार को सूचना दे दी गई है। डॉक्टर इलाज में जुट गए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं के भी पहुंचने की खबर है।

By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Published: Fri, 15 Mar 2024 08:23 AM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2024 10:46 AM (IST)
वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य सड़क दुर्घटना में घायल (जागरण)

पीटीआई, संबलपुर। Odisha Accident News: बीजद राज्यसभा सदस्य प्रसन्ना आचार्य रेढ़ाखोल के बेलाडीही के पास एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई गई है और फिलहाल उनका संबलपुर के एक निजी अस्पताल में गहन चिकित्सा उपचार चल रहा है।

loksabha election banner

टक्कर तब हुई जब कल देर रात एनएच 55, संबलपुर-रेढ़ाखोल रोड पर आचार्य की कार गैस टैंकर से टकरा गई। सूत्रों ने कहा, राज्यसभा सदस्य के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की हालत भी गंभीर है, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।

बताया जाता है कि जब दुर्घटना हुई तब आचार्य भुवनेश्वर से बारगढ़ जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।आगे की जांच चल रही है। उधर राज्यसभा सदस्य के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करने की तैयारी चल रही है एयर लिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें

ओडिशा के कामगारों को नवीन सरकार का तोहफा, बढ़ाई गई न्यूनतम मजदूरी, राज्‍य कर्मियों के लिए भी खुशखबरी

नहीं होगा BJP-BJD का गठबंधन, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष ने कर दिया सबकुछ क्लियर, कहा- अकेले अपने दम पर सरकार बनाएंगे हम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.