Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत इंजन से चली बलांगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 06:34 AM (IST)

    पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल के विभिन्न रेलमार्ग में विद्युतीकरण का कार्य कई सेक्शन में पूरा हो जाने के बाद विद्युत इंजन से कई पैसेंजर अैर एक्सप्रेस ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं।

    विद्युत इंजन से चली बलांगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस

    संसू, संबलपुर : पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल के विभिन्न रेलमार्ग में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से जारी रहने और कई सेक्शन में यह कार्य पूरा हो जाने के बाद विद्युत इंजन से कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को ट्रेन संख्या-12893/12894 भुवनेश्वर-बलांगीर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस विद्युत इंजन से चली। बताया गया कि 29 मई से 18451/ 18452 हटिया-पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस संबलपुर से और 30 मई को पुरी से विद्युत इंजन से चलेगी। इसके अलावा 29 मई से 19317/ 19318 इंदौर-पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से बिलासपुर के बीच और पहली जून से 22910/ 22909 पुरी-बलसाड़- पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से और 2 जून से पुरी से विद्युत इंजन से चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें