Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल के दौरान छात्र के गर्दन में घुसा भाला, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पूछा हालचाल

    बलांगीर जिला के आगलपुर ब्लॉक के सरकारी पंचायत हाईस्कूल में चल रहे वर्षीय खेल प्रतियोगिता के दौरान नौवी कक्षा के छात्र सदानंद मेहेर के गले में एक भाला ( जेवलिन स्टिक ) घुस गया था जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला गया।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 20 Dec 2022 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    सदानंद के गर्दन में घुसा भाला, सीएम नवीन पटनायक ने ली घटना की जानकारी ।

    संवाद सूत्र, संबलपुर : शनिवार की दोपहर, बलांगीर जिला के आगलपुर ब्लॉक के सरकारी पंचायत हाईस्कूल में चल रहे वर्षीय खेल प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे में गंभीर रुप से जख्मी नौवीं कक्षा के छात्र सदानंद मेहेर को डॉक्टरों की एक टीम ने नया जीवन प्रदान किया। खेल के दौरान सदानंद के गर्दन में एक भाला ( जेवलिन स्टिक ) घुस गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीर्घ तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद बलांगीर स्थित भीम भोई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने सदानंद के गर्दन में घुसे भाला को निकाल दिया। उधर, इस हादसे की खबर के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बलांगीर जिलाधीश और डॉक्टरों से फोन पर बातचीत की और सदानंद का हालचाल जानने समेत उसके इलाज का सारा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाने की घोषणा की।

    ऑपरेशन के बाद गर्दन में घुसे भाला को निकाल लिया गया

    वर्तमान सदानंद हॉस्पिटल में है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। उसका ऑपरेशन करने वाले डॉ.प्रभात रथ के अनुसार, सदानंद के गर्दन में घुसा भाला बड़ा खतरा बन सकता था। ऐसे में, भाला को निकालने से पहले पूरी जांच और तैयारी की गई और तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद गर्दन में घुसे भाला को निकाल लिया गया। ऑपरेशन के बाद सदानंद डॉक्टरों की निगरानी में है और उसे तरल खाद्य दिया जा रहा है।

    बलांगीर जिला के आगलपुर हाईस्कूल की घटना

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन आगलपुर स्थित सरकारी पंचायत हाईस्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा का छात्र सदानंद मेहेर भी हिस्सा लिया था। दौड़ प्रतियोगिता के लिए सदानंद समेत अन्य छात्र मैदान में खड़े थे तभी एक छात्र ने थोड़ी दूर रखे एक भाला ( जेवलिन ) को उठा लिया और आगे की ओर फेंकने लगा। भाला फेंकते समय वह असंतुलित हो गया और भाला गले में घूस गया।

    यह भी पढ़ेंOdisha: अस्पताल जाने के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर ने खुद मरीज को पिला दी पेग, कार्रवाई की मांग