Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: अस्पताल जाने के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर ने खुद मरीज को पिला दी पेग, कार्रवाई की मांग

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 04:52 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जगतसिंहपुर के तिर्त्तोल इलाके में एक एंबुलेंस ड्राइवलर ने गाड़ी खड़ी कर अपने लिए और मरीज के लिए पेग बनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मरीज पैर में प्लास्टर लगी हुई स्ट्रेचर पर लेटकर शराब पी रहा है।

    Hero Image
    गतसिंहपुर के तिर्त्तोल इलाके में एक एंबुलेंस ड्राइवर में मरीज के साथ शराब पी।

    जगतसिंहपुर, एजेंसी। यदि आप ड्रिंक करके ड्राइव करते हैं तब आपके ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 लगाई जाती है। हांलांकि, इस देश में हर रोज कई लोग ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं। शायद ही कोई सोच सकता है कि कोई एंबुलेंस ड्राइवर भी शराब पीकर गाड़ी चला सकता है। लेकिन ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जगतसिंहपुर के तिर्त्तोल इलाके में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान राजमार्ग पर गाड़ी खड़ी कर अपने लिए और मरीज के लिए पेग बनाई और दोनों ने मिलकर शराब पिया। बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज के पैर में प्लास्टर लगी हुई और वो स्ट्रेचर पर लेटकर शराब पी रहा है। बता दें कि सोमवार को इस मामले की जानकारी तब सामने आई है, जब किसी ने इस अजीबोगरीब घटना की वीडियो बना ली।

    निजी एंबुलेंस में चालक और मरीज पी रहे थे शराब 

    जब चश्मदीदों ने ड्राइवर को इस करतूत पर लताड़ लगाई तो उसने दावा किया कि मरीज ने खुद पीने के लिए कहा था। वीडियो में एंबुलेंस में एक महिला और एक बच्चा भी दिखाई दिया। जगतसिंहपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ क्षेत्रबासी दाश ने पीटीआई से कहा, 'चूंकि यह एक निजी एम्बुलेंस थी, इसलिए हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

    लेकिन आरटीओ और संबंधित पुलिस स्टेशन को दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने घटना की जांच और एंबुलेंस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तिर्त्तोल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर दास ने कहा कि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है और प्राथमिकी दर्ज होने पर ही जांच शुरू की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हाय रे शराबबंदी! छपरा में दिन भर गूंजते रहे एंबुलेंस के सायरन, कोरोना काल की तरह पोस्टमार्टम के लिए लगी लाइन